रुपयों को लेकर विवाद में हत्यारा बना शख्स, महिला के शव के किए टुकड़े; सूटकेस में भरकर फेंका
By अंजली चौहान | Published: September 19, 2024 03:39 PM2024-09-19T15:39:50+5:302024-09-19T15:40:33+5:30
Tamil Nadu Crime: आईटी कॉरिडोर के पास सूटकेस में फेंका महिला का कटा हुआ शव, एक गिरफ्तार चेन्नई में एक सूटकेस में एक महिला का शव मिला, जिसके बाद हत्या की जांच की गई।
Tamil Nadu Crime: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के थोरईपक्कम इलाके में गुरुवार को एक महिला का कटा हुआ शव बरामद हुआ है। महिला के शव के टुकड़े कर उसे सूटकेस में भरकर फेंका गया था जिसके मिलते ही इलाके में सनसनी मच गई। पुलिस को जैसे ही मामले की सूचना मिली वह फौरन पहुंची। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी।
शुरुआती जांच में ही पुलिस को संदेह है कि उसकी हत्या कहीं और की गई है और उसके शव को ले जाने वाले सूटकेस को थोरईपक्कम में आईटी कॉरिडोर से सटे रिहायशी इलाके में फेंका गया है।
मामले के सिलसिले में शिवगंगा जिले के मणिकंदन नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्रारंभिक जांच के अनुसार, महिला की पहचान माधवरम की 32 वर्षीय दीपा उर्फ वेल्लईअम्मल के रूप में हुई है।
पूछताछ के दौरान, मणिकंदन ने पुलिस को बताया कि उसने पैसों को लेकर हुए विवाद में हथौड़े से उसकी हत्या कर दी। उसने यह भी बताया कि उसने उसके शरीर के अंग काटकर सूटकेस में डाल दिए। पुलिस ने बताया कि मणिकंदन एक दलाल के माध्यम से सेक्स वर्कर दीपा से मिला और वह बुधवार को थोरईपक्कम गई।
रिपोर्ट के अनुसार, दीपा के घर वापस न आने पर उसके भाई ने उसके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की, जो बंद था। फिर उसने उसके मोबाइल फोन को ट्रैक किया और पाया कि उसे आखिरी बार थोरईपक्कम के पास देखा गया था। फिर वह अपनी बहन की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराने के लिए पुलिस स्टेशन गया और बुधवार रात को दीपा के लोकेशन के बारे में थोरईपक्कम पुलिस को सूचित किया।
सीसीटीवी वीडियो से पुलिस दस्ते को हत्यारे का पता लगाने में मदद मिली। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "हम गिरफ्तार मणिकंदन से पूछताछ कर रहे हैं और उस दलाल का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं जिसने महिला दीपा को हमलावर से मिलवाया था।"