महाराष्ट्र: ट्रेन में पत्नी व बेटी के लिए बैठने की जगह मांगी तो यात्रियों ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: February 14, 2020 09:27 AM2020-02-14T09:27:07+5:302020-02-14T09:27:07+5:30

पुणे में एक ट्रेन का जनरल कोच यात्रियों से खचाखच भरा होने की वजह से उसने एक महिला यात्री से पत्नी और रो रही बेटी के लिए थोड़ी सी जगह देने का आग्रह किया. लेकिन महिला सागर से उलझ पड़ी और बदतमीजी करने का आरोप लगाया. सीट के लिए शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि साथ में यात्रा कर रहे 12 लोगों ने सागर की पिटाई शुरू कर दी.

Maharashtra pune: When asked for a seat for wife and daughter in the train, the passengers beaten to death | महाराष्ट्र: ट्रेन में पत्नी व बेटी के लिए बैठने की जगह मांगी तो यात्रियों ने शख्स को पीट-पीटकर मार डाला, जानें पूरा मामला

ट्रेन में दर्जनों लोगों ने मिलकर पत्नी व बेटी के लिए सीट मांगने पर शख्स को पीट-पीट कर मार डाला (सांकेतिक तस्वीर)

Highlightsमृतक की पत्नी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 12 लोगों का समूह सागर को तकरीब दौंड स्टेशन आने तक पीटता रहा.दौंड पुलिस ने पिटाई करने वाले समूह पर भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

ट्रेन के जनरल कोच में अपनी पत्नी और दो वर्षीय बेटी के लिए बैठने की जगह मांग रहे युवक की सहयात्रियों के एक समूह ने बेदम पिटाई कर जान ले ली. घटना आज पुणे से दौंड स्टेशन के बीच की है. मृतक सागर मरकड़ (26) अपनी पत्नी ज्योति, दो वर्षीय बेटी और मां के साथ मुंबई-लातूर-बीदर एक्सप्रेस में पुणे से चढ़ा था.

जनरल कोच यात्रियों से खचाखच भरा होने की वजह से उसने एक महिला यात्री से पत्नी और रो रही बेटी के लिए थोड़ी सी जगह देने का आग्रह किया. लेकिन महिला सागर से उलझ पड़ी और बदतमीजी करने का आरोप लगाया. सीट के लिए शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ा कि साथ में यात्रा कर रहे 12 लोगों ने सागर की पिटाई शुरू कर दी.

मारने वालों लोगों में छह महिलाएं भी शामिल थीं. मृतक की पत्नी द्वारा दर्ज शिकायत के अनुसार 12 लोगों का समूह सागर को तकरीब दौंड स्टेशन आने तक पीटता रहा. उसने और मां ने कई मर्तबा लोगों से सागर को छोड़ देने की गुहार लगाई लेकिन किसी ने उनकी एक नहीं सुनी. रेलवे पुलिस ने बताया कि पिटाई से बेदम सागर को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया.

लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दौंड पुलिस ने पिटाई करने वाले समूह पर भादंवि की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. पीडि़त परिवार कल्याण का रहने वाला है और कोल्हापुर जिले के कुर्दुवाड़ी में परिवार में हुए निधन के कार्यकर्म में शामिल होने जा रहा था.

Web Title: Maharashtra pune: When asked for a seat for wife and daughter in the train, the passengers beaten to death

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे