Maharashtra ki khabar: दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुणे का वेटर गिरफ्तार, कुदाल से हमला कर शवों को टंकी में डाला था

By भाषा | Published: June 6, 2020 07:41 PM2020-06-06T19:41:16+5:302020-06-06T19:41:16+5:30

महाराष्ट्र के ठाणे में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में पुणे से वेटर को अरेस्ट कर लिया है।

Maharashtra pune double murder case revealed, waiter arrested, attacked hoe and dumped bodies in tank | Maharashtra ki khabar: दोहरे हत्याकांड का खुलासा, पुणे का वेटर गिरफ्तार, कुदाल से हमला कर शवों को टंकी में डाला था

पूछताछ के दौरान यादव ने दोनों की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है।

Highlightsअधिकारी ने बताया कि हरीश शेट्टी (42) और नरेश पंडित (53) का शव शुक्रवार को मीरा रोड स्थित साबरी रेस्तरां सह बार की पानी की टंकी से बरामद हुआ था।उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पुणे पहुंची और शुक्रवार को पार्वती इलाके से गिरफ्तार किया।

ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे स्थित मीरा रोड के एक रेस्तरां में हुए दोहरे हत्याकांड का खुलासा करने का दावा करते हुए पुलिस ने पुणे के 35 वर्षीय एक वेटर को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी कल्लू यादव को शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया और उसने 30 मई को कथित रूप से हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस के मुताबिक खाने को लेकर हुए विवाद की वजह से आरोपी ने यह हत्या की। अधिकारी ने बताया कि हरीश शेट्टी (42) और नरेश पंडित (53) का शव शुक्रवार को मीरा रोड स्थित साबरी रेस्तरां सह बार की पानी की टंकी से बरामद हुआ था। उन्होंने बताया कि शेट्टी रेस्तरां में प्रबंधक का काम करता था जबकि पंडित सफाईकर्मी था।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पीड़ितों के शरीर पर जख्म के कई निशान थे। जांच के दौरान पता चला कि अपराध के बाद यादव पुणे के रेस्तरां में काम करने लगा था।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस टीम पुणे पहुंची और शुक्रवार को पार्वती इलाके से गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने बताया, ‘‘पूछताछ के दौरान यादव ने दोनों की हत्या का अपराध स्वीकार कर लिया है। उसने बताया कि प्रबंधक स्वयं स्वादिष्ट खाना खाता था जबकि उसे खराब खाना देता था। इससे वह परेशान हो गया था और इसलिए शेट्टी और पंडित को रास्ते से हटाने का फैसला किया।’’

ठाणे ग्रामीण पुलिस की अपराध शाखा के निरीक्षक वेंकट अंधले ने बताया, ‘‘इसके बाद उसने सोते हुए दोनों पर कुदाल से हमला किया और उनके शवों को रेस्तरा की ही टंकी में डाल दिया।’’ उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच के दौरान पता चला कि आरोपी वर्ष 2013 में कोलकाता में हुई हत्या के मामले में आरोपी था और जेल में कैद था।

बरेली में किसान की दिनदहाड़े निर्मम हत्या

गेहूं बेचने मंडी जा रहे एक किसान की शनिवार को दिनदहाड़े निमर्म हत्या कर दी गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि बिथरीचैनपुर थानाक्षेत्र के अय्यापुर गांव निवासी विजनेश यादव :40: ट्रैक्टर से गेहूं बेचने बरेली मंडी जा रहे थे।

उन्होंने बताया कि सुबह करीब दस बजे रसुइया रेल फाटक के समीप हमलावरों ने पहले हवा में गोली चलाकर विजनेश से ट्रैक्टर रुकवाया, फिर बंदूक की जोर पर चार लोगों ने उसे पकड़ा। उन्होंने बताया कि पांचवें व्यक्ति ने पहले तलवार से किसान दोनों हाथ और दोनों पैर काट दिए और बाद में उन्होंने छटपटाते विजनेश को गोलियों से भून दिया। उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। पांडेय ने बताया कि ग्राम अय्यापुर के अशोक कुमार, जीतू, परुशराम, सत्येंद्र और संतोष के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है ।

पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में युवक ने आत्महत्या की

बलिया जिले के पॉलीटेक्निक कॉलेज परिसर में एक युवक ने फांसी लगाकर कथित रूप से आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, बांसडीह रोड थाना क्षेत्र के तिखमपुर स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्रांगण में शनिवार की सुबह एक युवक का शव पेड़ पर फंदे से लटकता मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पॉलिटेक्निक कॉलेज में शनिवार सुबह टहलने निकले लोगों ने अमरुद के पेड़ पर करीब 32 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटकता दिखाई दिया। युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस के अनुसार, पहली नजर में मामला आत्महत्या का लग रहा है लेकिन जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट होगा।

Web Title: Maharashtra pune double murder case revealed, waiter arrested, attacked hoe and dumped bodies in tank

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे