Maharashtra ki Taja Khabar: नासिक की बस्ती में भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खत्म, भोपाल और इंदौर बल्ली गोदाम में जलकर खाक

By भाषा | Published: April 25, 2020 06:21 PM2020-04-25T18:21:01+5:302020-04-25T18:21:01+5:30

महाराष्ट्र के नासिक और इंदौर के इतवारा मार्केट में आग लग गई। अग्निशमन अभियान जारी है। भोपाल के इतवारा मार्केट में लगी आग अब काबू में है। नासिक में हालात खराब है।

Maharashtra nasik bhopal severe fire colony burning 200 slums burning fire Balli godown | Maharashtra ki Taja Khabar: नासिक की बस्ती में भीषण आग, 200 झुग्गियां जलकर खत्म, भोपाल और इंदौर बल्ली गोदाम में जलकर खाक

पूरे इलाके में कुछ देर के लिए काला धुआं छा गया। (photo-ani)

Highlightsअधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कुछ अग्निशमनकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं। आग से करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। कुछ गैस सिलिंडरों में विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई।

नासिकःमहाराष्ट्र के नासिक में स्थित भद्रकाली इलाके की एक बस्ती में शनिवार को लगी भीषण आग में करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गईं।

पुलिस ने बताया कि घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। भीमवाड़ी बस्ती क्षेत्र में सुबह करीब 9:30 बजे आग लगी। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के दौरान कुछ अग्निशमनकर्मियों को मामूली चोटें आईं हैं।

उन्होंने कहा, '' आग से करीब 200 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं। कुछ गैस सिलिंडरों में विस्फोट के बाद आग तेजी से फैल गई। पूरे इलाके में कुछ देर के लिए काला धुआं छा गया।'' अधिकारी ने कहा, '' करीब 20 अग्निशमन वाहन मौके पर भेजे गये।

लॉकडाउन के कारण शहर की अधिकतर सड़कों पर बेरिकेड लग हुए हैं, जिसके कारण दमकल वाहनों को मौके पर पहुंचने में थोड़ा समय लगा। करीब तीन घंटे में आग पर काबू पाया गया।'' स्थानीय लोगों ने भी बचाव अभियान में पुलिस और अग्निशमनकर्मियों की सहायता की। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

लेंटर में इस्तेमाल बल्ली के गोदाम में भीषण आग, कोई हताहत नहीं

भोपाल, 25 अप्रैल (भाषा) भोपाल शहर के पुराने इलाके इतवारा में शनिवार दोपहर को लेंटर में इस्तेमाल होने वाले बल्ली, फट्टे के गोदाम में भीषण आग लग गयी। इस आग से कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन गोदामों में रखी लाखों रुपये की बल्ली, फट्टे और पुराने कपड़े जलने का आशंका है। दमकल नियंत्रण कक्ष के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के इतवारा क्षेत्र में दुकानों के पीछे लेंटर में इस्तेमाल होने वाले बल्ली, फट्टे के गोदाम में शनिवार दोपहर लगभग दो बजे आग लगी और आसपास के पुराने कपड़े और अन्य माल के गोदामों में फैल गयी। उन्होंने बताया कि आग लगने की सूचना पर दमकलकर्मी वाहनों सहित तुरंत वहां पहुंचे और आग बुझाने के कार्य में लग गये। उन्होंने बताया कि लगभग 10 दमकल गाड़ियों की सहायता से आग को दो घंटे में काबू में किया गया। इस आग में कोई भी हताहत नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि फिलहाल यह नहीं पता चला है कि यह आग किस कारण से लगी क्योंकि लॉकडाउन के कारण दुकानें और गोदाम सभी बंद हैं।

Web Title: Maharashtra nasik bhopal severe fire colony burning 200 slums burning fire Balli godown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे