VIDEO: एमपी में महिला ने झगड़े के बाद पति की पहली पत्नी को 50 से अधिक बार चाकू घोंपा

By रुस्तम राणा | Published: November 3, 2024 09:34 PM2024-11-03T21:34:34+5:302024-11-03T21:37:00+5:30

पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय मानसी और 26 वर्षीय जया की शादी रामबाबू वर्मा नाम के शख्स से हुई है। यह घटना दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को हुई, जब मानसी और जया के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गई।

Madhya Pradesh woman stabs husband's first wife over 50 times following argument | VIDEO: एमपी में महिला ने झगड़े के बाद पति की पहली पत्नी को 50 से अधिक बार चाकू घोंपा

VIDEO: एमपी में महिला ने झगड़े के बाद पति की पहली पत्नी को 50 से अधिक बार चाकू घोंपा

Highlightsगुस्से में आकर मानसी ने जया पर चाकू से 50 से ज़्यादा बार वार कियाइस खौफनाक घटना के वीडियो में मानसी जया के पास खड़ी दिख रही हैजो हमले के बाद खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ी हुई थी

रीवा: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में एक महिला ने अपने पति की पहली पत्नी को विवाद के बाद चाकू से 50 से ज़्यादा बार वार करके गंभीर रूप से घायल कर दिया। घटना का एक खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी मानसी जया को बार-बार चाकू मारती दिख रही है।

पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय मानसी और 26 वर्षीय जया की शादी रामबाबू वर्मा नाम के शख्स से हुई है। यह घटना दिवाली के दिन 31 अक्टूबर को हुई, जब मानसी और जया के बीच किसी मुद्दे पर बहस हुई, जो बाद में हिंसक हो गई।

गुस्से में आकर मानसी ने जया पर चाकू से 50 से ज़्यादा बार वार किया। इस खौफनाक घटना के वीडियो में मानसी जया के पास खड़ी दिख रही है, जो हमले के बाद खून से लथपथ घायल अवस्था में पड़ी हुई थी। मानसी को जया के चेहरे पर लात मारते और उसे गालियाँ देते हुए भी देखा जा सकता है।

जया को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई गई है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और मानसी को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, जया की शादी 2019 में रामबाबू वर्मा से हुई थी। हालांकि, खराब स्वास्थ्य के कारण वर्मा ने 2021 में मानसी से शादी कर ली।

मामले के बारे में बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उदित मिश्रा ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है। मिश्रा ने मीडिया से कहा, "रामबाबू की पहली पत्नी जया अक्सर बीमार रहती थी, जिसके कारण उसने मानसी से शादी कर ली। हम अपनी जांच में पीड़िता के बयान का इंतजार कर रहे हैं।"

Web Title: Madhya Pradesh woman stabs husband's first wife over 50 times following argument

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे