मध्य प्रदेश: तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष देह व्यापार में गिरफ्तार

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 4, 2020 06:02 AM2020-03-04T06:02:05+5:302020-03-04T06:02:05+5:30

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों में टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान सहित 6 पुलिस गिरफ्तार किए गए हैं.

Madhya Pradesh: Trinamool Congress state president arrested in prostitution case | मध्य प्रदेश: तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष देह व्यापार में गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का खुलासा किया है. 4 महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल है.

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक सैक्स रैकेट का खुलासा किया है. क्राइम ब्रांच ने क्लीनिक की आड़ में चल रहे इस सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए 4 महिलाओं सहित 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनमें तृणमूल कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल है.

क्राइम ब्रांच के अनुसार राजधानी के बरखेड़ी इलाके में यह सैक्स रैकेट चल रहा था. यहां पर गुप्त रोग की दवाई दुकान और क्लीनिक की आड़ में यह रैकेट चलाया जा रहा था. बिना रजिट्रेस्शन के आरोपी महिला डाक्टर फर्जी तरीके से क्लीनिक चला रही थी. क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार 6 पुरुष और 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

आरोपियों में पूर्व सरपंच और 2 बिल्डर शामिल होने की बात सामने आई है. क्राइम ब्रांच पुलिस के अनुसार मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी.

पुलिस के अनुसार यह क्लीनिक करीब एक से डेढ़ साल पहले से चल रहा है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किए गए युवकों में टीएमसी यानी तृणमूल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन चौहान सहित 6 पुलिस गिरफ्तार किए गए हैं. आरोपियों में बड़ी बरेली छिंद के पूर्व सरपंच इरफान खान की भी गिरफ्तारी हुई है. सचिन चौहान अपने को ममता बैनर्जी कर करीबी बताता है, यहां तक कि उनके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए जाने के कयास लग रहे थे.

क्राइम ब्रांच की डीएसपी अदिति भवसार ने बताया कि आज पुलिस ने बरखेड़ी इलाके में एक क्लीनिक पर छापा मारा जहां से 6 पुरूष और 4 महिलाओं की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें एक आरोपी के टीएमसी के प्रदेश अध्यक्ष और एक आरोपी के पूर्व सरपंच होने की बात पूछताछ में आई है. सचिन चौहान की रीयल एस्टेट कारोबारी के रूप में भी पहचान है. बहरहाल, मामले में पुलिस कार्रवाई कर रही है.

Web Title: Madhya Pradesh: Trinamool Congress state president arrested in prostitution case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे