मध्य प्रदेश: गुना में तांत्रिक ने किया नाबालिग का बलात्कार तो गुस्साई भीड़ ने जाम की सड़क, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

By अंजली चौहान | Published: June 3, 2023 10:31 AM2023-06-03T10:31:05+5:302023-06-03T10:33:05+5:30

मध्य प्रदेश के गुना में एक तांत्रिक ने नाबालिग के साथ बलात्कार किया। लोगों में हादसे के बाद गुस्सा है और कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Madhya Pradesh Tantrik raped a minor in Guna angry mob blocked the road police arrested the accused | मध्य प्रदेश: गुना में तांत्रिक ने किया नाबालिग का बलात्कार तो गुस्साई भीड़ ने जाम की सड़क, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

फाइल फोटो

Next
Highlightsमध्य प्रदेश के गुना में एक तांत्रिक ने नाबालिग के साथ रेप कियापुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार लोगों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है

गुना: मध्य प्रदेश के गुना में एक नाबालिग के साथ तांत्रिक बने एक शख्स ने दुष्कर्म किया। इस घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हंगामा मच गया और लोग गुस्से में आ गए।

घटना की सूचना पुलिस को मिली तो मौके से प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। पुलिस के अनुसार, आरोपी तांत्रिक को शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान आरके शर्मा के रूप में हुई है। 

गुना के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार सागर ने कहा कि घटना गुना जिले के बीनागंज इलाके में हुई। उन्होंने कहा कि पुलिस को सूचना तब मिली जब भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए राजमार्ग पर जाम लगा दिया।

एसपी ने कहा, "जब हम घटनास्थल पर पहुंचे, तो हमने आक्रोशित भीड़ को आश्वासन दिया कि आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा, जिसके बाद उन्होंने सड़क जाम हटा लिया।" 

गुस्साई भीड़ ने आरोपी के घर की तोड़फोड़ 

पुलिस के मुताबिक, तंत्र विद्या की आड़ में शख्स ने नाबालिग के साथ रेप किया जिसकी सूचना मिलते ही लोगों ने आरोपी के घर का घेराव कर लिया। लोगों ने आरोपी के घर को घेर कर तोड़फोड़ की और पुलिस ने आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि आरोपी को गिरफ्तार कर भीड़ को शांत करा लिया गया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है। 

बता दें कि इसी साल ग्वालियर जिले के उपनगर स्थित गोश पुरा इलाके में एक कथित तांत्रिक ने महिला के साथ जबरन रेप किया। तांत्रिक ने महिला को उसकी बेटी के साथ घर बुलाया और बाद में अपने भाई और उसकी पत्नी के साथ बेटी को घर से बाहर भेज दिया।

इसके बाद वीडियो कॉलिंग करके नाबालिग बेटी को बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देते हुए महिला के साथ बलात्कार किया। 

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की। पुलिस ने तांत्रिक और उसकी पत्नी और बेटे को गिरफ्तार कर लिया। 

Web Title: Madhya Pradesh Tantrik raped a minor in Guna angry mob blocked the road police arrested the accused

क्राइम अलर्ट से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे

टॅग्स :Madhya Pradesh