बेटी पर रखता था गलत नजर तो पत्नी ने दे दी प्राइवेट पार्ट काटने की सुपारी, लेकिन गुंडों ने कर दिया कुछ ऐसा

By भाषा | Published: June 18, 2018 11:42 AM2018-06-18T11:42:11+5:302018-06-18T12:49:47+5:30

स्वास्थ्य विभाग में उपनिदेशक डॉ. शफात उल्लाह खान (55) उर्फ शैफुतुल्ला की हत्या कथित रूप से उन्हीं की पत्नी आयशा खान (50) ने कराई और उसने अपनी ही बेटी पर गलत नजर रखने के चलते पति का पहले लिंग काटने की सुपारी भी दी थी।

madhya pradesh jabalpur doctor murder case wife and 2 accused arrested | बेटी पर रखता था गलत नजर तो पत्नी ने दे दी प्राइवेट पार्ट काटने की सुपारी, लेकिन गुंडों ने कर दिया कुछ ऐसा

बेटी पर रखता था गलत नजर तो पत्नी ने दे दी प्राइवेट पार्ट काटने की सुपारी, लेकिन गुंडों ने कर दिया कुछ ऐसा

जबलपुर, 18 जून: यहां स्वास्थ्य विभाग में उपनिदेशक डॉ. शफात उल्लाह खान (55) उर्फ शैफुतुल्ला की हत्या कथित रूप से उन्हीं की पत्नी आयशा खान (50) ने कराई और उसने अपनी ही बेटी पर गलत नजर रखने के चलते पति का पहले लिंग काटने की सुपारी भी दी थी।

जबलपुर के पुलिस अधीक्षक शशिकांत शुक्ला ने आज बताया कि डॉ शफात उल्लाह खान की हत्या की साजिश उसकी पत्नी आयशा खान ने ही रची थी। उन्होंने कहा, ‘‘इन दोनों ने वर्ष 1991 में प्रेम विवाह किया था। लेकिन शफात उल्लाह खान के खराब चरित्र के कारण उनके बीच तनाव रहता था।’’ 

शुक्ला ने बताया, ‘‘आयशा ने दुआ गुजरात निवासी अपनी भतीजी नंदिनी विश्वकर्मा उर्फ जन्नत :30: को शफात उल्लाह खान को जान से मारने की सुपारी दी थी। इसके लिए नंदिनी ने अपने पति पवन विश्वकर्मा :32: से बात की। पवन ने अपने दो साथियों राजेन्द्र मालवीय :23: और धीरज को भी इस साजिश में शामिल किया।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आयशा ने नंदिनी एवं पवन को शफात उल्लाह खान की हत्या करने के बाद पांच लाख रूपये एवं एक फ्लैट देने का वादा किया था। उसने राजेन्द्र एवं धीरज को दस हजार रूपये दिये तथा काम होने पर 50-50 हजार रूपये देने की बात कही थी।’’ 

शुक्ला ने बताया कि नंदिनी, पवन, राजेन्द्र एवं धीरज 12 जून को जबलपुर आए। दिन में आयशा ने उनसे टैगौर गार्डन में मुलाकात की और उसी रात उन्होंने डॉ शफात उल्लाह की हत्या कर दी।

पुलिस ने हत्या में शामिल पांच लोगों में से तीन आरोपियों आयशा, नंदिनी एवं राजेन्द्र को कल गिरफ्तार कर लिया। दो अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है। उन्होंने कहा कि पूछताछ में नंदिनी ने पुलिस को बताया था कि वह घटना वाले दिन गुजरात में थी। जांच में पाया गया कि तब वह जबलपुर में थी। हिरासत में पूछताछ करने पर उसने पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया। 

इसी बीच, गिरफ्तार होने के बाद आयशा ने बताया कि हिन्दू होने के बावजूद भी उसने डॉ शफात उल्लाह खान से शादी की थी। 

आयशा ने आरोप लगाया, ‘‘मेरे पति के कई महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध थे। नर्स की नौकरी दिलवाने के नाम पर मेरे पति व उसके वरिष्ठ अधिकारी ने जबलपुर के एक होटल में कई युवतियों का शोषण किया। उसने अपनी भतीजी से भी दुष्कर्म किया था, जिससे वह 11 वर्ष की उम्र में गर्भवती हो गई थी। मेरी पहली दो बेटियां होने के कारण मेरे पति ने सात बात अनैतिक तरीके से लिंग जांच कर गर्भपात करवाया था।‘‘ 

गौरी लंकेश हत्याकांड: एसआईटी ने श्री राम सेना के जिला प्रमुख को भेजा पूछताछ का समन

उसने लिंग जांच तथा गर्भपात करने वाले डॉक्टरों के नाम भी बताए। उसने बताया,‘‘मेरे पति की गलत नजर मेरी बेटी पर थी इसलिए मैंने पति का लिंग काटने के लिए सुपारी दी थी। लेकिन यह योजना सफल नहीं हो पायी थी।’’ 

आयशा ने कहा, ‘‘भतीजी के साथ जब मेरे पति ने गलत कृत्य किया था तो मैं इसलिए खामोश हो गयी, क्योंकि मेरी दो छोटी बेटियां थी और बेटा गर्भ में था।’’ 

गौरतलब है कि डॉ शफात उल्लाह की जबलपुर में उनके कृर्तिका अपार्टमेंट स्थित घर में 12 जून की रात को धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। वह यहां संयुक्त संचालक स्वास्थ्य विभाग के कार्यालय में लीगल सेल के प्रभारी थे।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।

Web Title: madhya pradesh jabalpur doctor murder case wife and 2 accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे