मध्य प्रदेश: 'सीरियल किलर' का खौफ, सिक्यूरिटी गार्ड को हथौड़े और पत्थर से मार रहा, 48 घंटे में दो मर्डर

By विनीत कुमार | Published: September 1, 2022 10:55 AM2022-09-01T10:55:42+5:302022-09-01T11:01:56+5:30

मध्य प्रदेश के सागर में इन दिनों सीरियल किलर की दहशत फैली है। ऐसी आशंका है कि कोई एक ही शख्स सिक्यूरिटी गार्ड्स को निशाना बना रहा है। अब तक हमले की चार वारदात हुई है। इसमें तीन गार्ड्स की मौत हो गई है।

Madhya Pradesh: Fear of mysterious 'serial killer' in sagar hitting security guard with hammer and stone | मध्य प्रदेश: 'सीरियल किलर' का खौफ, सिक्यूरिटी गार्ड को हथौड़े और पत्थर से मार रहा, 48 घंटे में दो मर्डर

मध्य प्रदेश के सागर में सीरियल किलर का खौफ (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमध्य प्रदेश के सागर जिले में 'सीरियल किलर' को लेकर खौफ, सिक्योरिटी गार्ड्स को बना रहा निशाना।मई से अब तक चार गार्ड्स पर हमले, तीन की मौत, एक अस्पताल में भर्ती है।48 घंटे में तीन हमले किए गए हैं, दो गार्ड्स की मौत, सुरक्षा गार्डों के सिर पर हथौड़े, फावड़े और पत्थरों से किया जा रहा हमला।

सागर: मध्य प्रदेश के सागर जिले में इन दिनों एक संदिग्ध 'सीरियल किलर' को लेकर खौफ बढ़ता जा रहा है। दरअसल, ऐसी आशंका है कोई शख्स जिले में सिक्यूरिटी गार्ड्स को अपना निशाना बना रहा है। वह हथौड़े या किसी भारी चीज सहित पत्थरों से ऐसी हत्याएं कर रहा है। अभी तक जिले में चार ऐसे मामले पुलिस के सामने आ चुके हैं। इसमें तीन हमले 48 घंटों में हुए हैं। इनमें दो की जान चली गई है जबकि एक गार्ड अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है।

इन हत्याओं के एक-दूसरे से जुड़े होने की बात उस समय सामने आई जब मारे गए दूसरे शख्स का मोबाइल फोन तीसरी हत्या की घटना वाली जगह के करीब मिला। ये दोनों हत्याएं भी अलग-अलग पुलिस थानों के इलाके में हुई थी। ऐसे अब तक चार हमलों में जिन तीन सिक्योरिटी गार्ड की हत्या हुई है, उनकी पहचान कल्याण लोधी, उत्तम रजक और शंभूराम दुबे के तौर पर हुई है। इन सभी की उम्र 50 से 60 साल के बीच थी।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार मध्य प्रदेश के डीजीपी सुधीर सक्सेना ने कहा है कि वे पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं।

चौथा पीड़ित गार्ड अस्पताल में भर्ती

चौथा मामला मोती नगर इलाके में मंगलवार रात को सामने आया जब एक सुरक्षा गार्ड पर हमला किया गया। उसके सिर पर बहुत तेज चोट पहुंचाई गई थी। पीड़ित की पहचान मंगल अहिरवार के रूप में हुई। उसे जिसे भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है और वह जीवन के लिए संघर्ष कर रहा है।

बहरहाल, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले को 'स्टोनमैन' कहा जाने लगा है। पुलिस ने कहा कि वे रहस्यमय हत्यारे के बारे में सुराग हासिल करने के लिए चौथे पीड़ित के कुछ ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। इससे पहले रविवार और सोमवार की रात छावनी व सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दो लोगों की हत्या कर दी गई थी।

स्थानीय लोगों में सीरियल किलर का खौफ

हत्या की ऐसी घटनाओं से स्थानीय में दहशत और आक्रोश व्याप्त है। वहीं, पुलिस ने कहा कि हत्यारे ने हर घटना में रात में अंजाम में दिया है। पुलिस के मुताबिक हर मामले में सुरक्षा गार्डों के सिर पर हथौड़े, फावड़े और पत्थरों आदि से हमला किया गया था।

ऐसी रहस्यमयी हत्याओं की घटनाओं की शुरुआत इस साल मई में तब शुरू हुईं जब मकरोनिया थाने के तहत आने वाले इलाके में एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुरक्षा गार्ड की हत्या कर दी गई।

Web Title: Madhya Pradesh: Fear of mysterious 'serial killer' in sagar hitting security guard with hammer and stone

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे