पुलिस अभिरक्षा में युवक ने खुद को गोली मारी, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, आयोग ने लिया संज्ञान, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

By शिवअनुराग पटैरया | Published: June 11, 2020 06:56 PM2020-06-11T18:56:52+5:302020-06-11T18:56:52+5:30

जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हनुमानताल पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में शुभम बैरागी  के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

Madhya Pradesh bhopal jabalpur Youth shoots police custody family charges murder commission five policemen suspended | पुलिस अभिरक्षा में युवक ने खुद को गोली मारी, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप, आयोग ने लिया संज्ञान, पांच पुलिसकर्मी निलंबित

इस मामले में आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से प्रतिवेदन मांगा है. (file photo)

Highlightsसाइबर टीम ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया था. फरार युवक हथियार तस्करी में भी लिप्त था.टीम ने गिरफ्तारी के बाद युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार सिविल लाईन स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखे हुए है. आरोपी युवक को लेकर सिविल लाईन थाना पहुंची. इसी दौरान युवक ने छुपाकर रखी हुई पिस्टल से अपने सिर पर गोली मार ली.

भोपालः जबलपुर में एक इनामी आरोपी ने पुलिस अभिरक्षा में खुद को गोली मार ली. सिर में गोली लगने के कारण युवक को गंभीर अवस्था में एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना को लेकर मानवाधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक जबलपुर से प्रतिवेदन मांगा है.

जबलपुर जोन के पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि हनुमानताल पुलिस ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में शुभम बैरागी  के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज किया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर तीन हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा था.

साइबर टीम ने दबिश देकर युवक को गिरफ्तार किया था. फरार युवक हथियार तस्करी में भी लिप्त था. टीम ने गिरफ्तारी के बाद युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि हथियार सिविल लाईन स्थित एक खंडहरनुमा मकान में छुपाकर रखे हुए है.

साइबर टीम आरोपी युवक को लेकर सिविल लाईन थाना पहुंची. इसी दौरान युवक ने छुपाकर रखी हुई पिस्टल से अपने सिर पर गोली मार ली, जिसे गंभीर अवस्था में उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था, जहां उसकी मौत हो गई. इस मामले में आयोग के सदस्य सरबजीत सिंह ने पुलिस अधीक्षक, जबलपुर से प्रतिवेदन मांगा है.

घटना की न्यायिक जांच के आदेश के साथ ही इस मामले में पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है। मृतक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए संबंधित पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज करने की मांग की है। पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) भगवंत सिंह चौहान ने बुधवार को बताया कि हनुमान ताल थाने की पुलिस ने नाबालिक लड़की से छेड़छाड़ के मामले में शुभम बैरागी (25) नामक बदमाश को विजय नगर इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया था।

उन्होंने बताया कि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में दो सहायक उप निरीक्षकों सहित पांच पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है तथा घटना की न्यायायिक जांच के आदेश जारी किये गये हैं। चौहान ने कहा कि न्यायिक अधिकारी के समक्ष मृतक का पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं दूसरी ओर मृतक युवक के परिजनों ने पुलिसकर्मियों पर शुभम की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बुधवार को भान तलैया क्षेत्र में उसका शव सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया।

Web Title: Madhya Pradesh bhopal jabalpur Youth shoots police custody family charges murder commission five policemen suspended

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे