लव जिहाद: आरती को फेसबुक के जरिए मोहम्मद शाहबाज से हुआ प्यार, धर्म नहीं बदला तो हुई पिटाई, जबरन खिलाया गया गोमांस

By एस पी सिन्हा | Updated: July 6, 2025 17:21 IST2025-07-06T17:21:00+5:302025-07-06T17:21:00+5:30

यह घटना बेगूसराय के जागीर मोहल्ले की बताई जा रही है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि हिंदू लड़की के इस्लाम ना अपनाने पर प्रेमी ने ना सिर्फ उसे बेरहमी से मारा बल्कि उसे जबरन गोमांस भी खिलाया।

Love Jihad: Aarti fell in love with Mohammad Shahbaz through Facebook, was beaten up for not converting to Islam, was force-fed beef | लव जिहाद: आरती को फेसबुक के जरिए मोहम्मद शाहबाज से हुआ प्यार, धर्म नहीं बदला तो हुई पिटाई, जबरन खिलाया गया गोमांस

लव जिहाद: आरती को फेसबुक के जरिए मोहम्मद शाहबाज से हुआ प्यार, धर्म नहीं बदला तो हुई पिटाई, जबरन खिलाया गया गोमांस

पटना: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली आरती को फेसबुक के जरिए बिहार के बेगूसराय में रहने वाले मोहम्मद शाहबाज से प्यार हुआ तो वह बन गई आरुषि परवीन। लेकिन अब लव जिहाद की शिकार हुई इस लड़की को जब उसके प्रेमी मोहम्मद शाहबाज ने धोखा देना शुरू किया, तो अब लड़की न्याय के लिए प्रशासन का दरवाजा खटखटा रही है। यह घटना बेगूसराय के जागीर मोहल्ले की बताई जा रही है। सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात तो यह है कि हिंदू लड़की के इस्लाम ना अपनाने पर प्रेमी ने ना सिर्फ उसे बेरहमी से मारा बल्कि उसे जबरन गोमांस भी खिलाया।

बताया जाता है कि फेसबुक के जरिए प्यार होने के बाद वर्ष 2018 में मोहम्मद शाहबाज ने शादी का झांसा देकर आरती को बेगूसराय मिलने के लिए बुलाया। अपने प्यार में पागल हुई लड़की जब बेगूसराय पहुंची, तो सर्वप्रथम शाहवाज के द्वारा गलत जानकारी देते हुए स्थानीय कर्पूरी स्थान में दोनों ने शादी कर ली और फिर एक साथ रहने लगे। लेकिन कुछ ही दिन बीतने के बाद मोहम्मद शाहबाज ने लड़की को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया गया। 

लड़की ने सोने चांदी की दुकान में मजदूरी का तकरीबन 1 लाख रुपए मोहम्मद शहबाज को दी। लेकिन इस बीच मोहम्मद शहबाज के द्वारा लड़की पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाए जाने लगा और आरती के मोबाइल से हिंदू देवता देवी देवताओं के फोटो को भी हटा दिया गया। 

इतना ही नहीं आरती ने आरोप लगाया है कि उस पर गौ मांस खाने का भी दबाव बनाए जाने लगा। लेकिन जब उसने इन बातों से इनकार किया तो मोहम्मद शाहबाज के द्वारा आरती के साथ मारपीट की गई। थक-हारकर आरती ने बेगूसराय के एसपी से न्याय की गुहार लगाई और नगर थाने एवं महिला थाने में भी आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया। आरती का कहना है कि वह शहबाज के साथ नहीं रहना चाहती और अपने घर मध्य प्रदेश जाना चाहती है। 

वहीं पुलिस ने बताया कि आरती के द्वारा बताया गया है कि वह मोहम्मद शहबाज के साथ नहीं रहना चाहती। मामला सामने आने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरती को बालिका गृह में सुरक्षित रखा है और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है। अब आरती के परिजनों से बात कर पुलिस के द्वारा कानूनी दायरे में हर संभव मदद की जाएगी।

Web Title: Love Jihad: Aarti fell in love with Mohammad Shahbaz through Facebook, was beaten up for not converting to Islam, was force-fed beef

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे