लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा गुरुग्राम के स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने का आरोप, खुद लॉरेंस मूसेवाला मर्डर में है दिल्ली पुलिस की रिमांड पर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: June 4, 2022 08:28 PM2022-06-04T20:28:23+5:302022-06-04T20:35:09+5:30

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की रिमांड पर चल रहे लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने रंगदारी उगाही के लिए गुरुग्राम के स्कूल प्रबंधक को धमकी दी है। लॉरेंस के गुर्गों ने फोन करके कहा है कि अगर स्कूल प्रबंधक ने पैसा नहीं दिया तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

Lawrence Bishnoi gang accused of demanding extortion from the school manager of Gurugram, Lawrence himself is currently in the Moosewala murder case, on the remand of Delhi Police | लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर लगा गुरुग्राम के स्कूल प्रबंधक से रंगदारी मांगने का आरोप, खुद लॉरेंस मूसेवाला मर्डर में है दिल्ली पुलिस की रिमांड पर

फाइल फोटो

Highlightsसिद्धू हत्याकांड में पुलिस रिमाड पर चल रहे लॉरेंस बिश्नोई के गैंग पर लगा रंगदारी मांगने का आरोप गुरुग्राम के स्कूल प्रबंधक ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने पैसों के लिए उसे धमकी भरे फोन कियेस्कूल प्रबंधक ने रंगदारी की रकम का खुलासा नहीं किया और न ही गुरुग्राम पुलिस ने कुछ कहा

गुरुग्राम: पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की रिमांड में पहुंचा लॉरेंस बिश्नोई अभी वापस जेल भी नहीं पहुचा है कि उस पर एक और संगीन वारदात का आरोप लग गया है।

जानकारी के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने पैसे उगाही के लिए गुरुग्राम के स्कूल प्रबंधक को धमकी दी है कि अगर उसने वसूली के पैसे नहीं दिये तो उसे जान से मार दिया जाएगा।

इस संबंध में अबी तक मिली जानकारी के अनुसार स्कूल प्रबंधक ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने उसे फोन करके धमकी दी कि वो रंगदारी में मांगे पैसे नहीं देगा तो उसकी जान ले ली जाएगी।

लेकिन इस मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि स्कूल प्रबंधक ने उगाही की रकम के बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर दिया और गुरुग्राम पुलिस ने इस मामले में कहा कि उसे भी सूत्रों से लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकी के बारे में पता चला है लेकिन चूंकि किसी ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है इसलिए गुरुग्राम पुलिस ने मामले में कोई भी आधिकारिक बयान जारी करने से इनकार कर दिया है।

लॉरेंस बिश्वनोई पंजाब का वो कुख्यात गैंगेस्टर है, जिसके गुर्गे दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में सक्रिय हैं और यह गैंग अब तक दर्जनों से ज्यादा हत्या और फिरौती के मामले में विभिन्न राज्यों की पुलिस के निशाने पर है।

आरोप है कि इसी गैंग ने बीते 29 मई को विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या का बदला लेने के लिए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी थी। चूंकि हत्या का आरोप लॉरेंस गैग पर लगा है इसलिए दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।

दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में बताया कि लॉरेंस बिश्नोई ने पूछताछ में यह बात तो कबूल कर ली है सिद्धू की हत्या उसी के गैंग ने की है लेकिन हत्या के समय वो तिहाड़ जेल में बंद था। इसलिए उसका इस मर्डर में कोई कनेक्शन नहीं है।

वहीं सिद्धू मूसेवाला की हत्या में पंजाब पुलिस को पता चला है कि अपराधियों का संबंध सोनीपत से है। इसलिए सोनीपत पुलिस ने पंजाब पुलिस की एसआईटी के साथ मिलकर मिलकर रातभर जिले में छापेमारी की है।

खबरों के मुताबिक मूसेवाला की हत्या में शामिल एक शूटर सोनीपत का भी है। पंजाब और दिल्ली पुलिस की कवायद में एक बात तो स्पष्ट हो गई है कि सिद्धू की हत्या लारेंस बिश्नोई गैंग ने ही की है। वहीं मामले में एक अन्य फरार आरोपी गोल्डी बरार के खिलाफ पंजाब पुलिस डोजियर तैयार कर रही है, जो कनाडा में छुपा बैठा है। (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Lawrence Bishnoi gang accused of demanding extortion from the school manager of Gurugram, Lawrence himself is currently in the Moosewala murder case, on the remand of Delhi Police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे