उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा पाने वाले कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता खत्म

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 25, 2020 10:36 AM2020-02-25T10:36:48+5:302020-02-25T10:36:48+5:30

20 दिसंबर 2019 को दिल्ली की अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक सेंगर को 2017 में महिला से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 

Kuldeep Singh Sengar ends UP Assembly Membership who gets life sentence in Unnao Rep case | उन्नाव रेप केस में उम्रकैद की सजा पाने वाले कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता खत्म

कुलदीप सिंह सेंगर (उन्नाव रेप मामले में सजा पा चुके दोषी)

Highlightsअधिसूचना के मुताबिक कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता उस दिन से ही खत्म की गई है, जिस दिन उसे सजा सुनाई गई थी। पॉक्सो कानून के तहत किसी लोकसेवक द्वारा किसी बच्ची के खिलाफ यौन हमला किए जाने के अपराध का दोषी ठहराया था।

उत्तर प्रदेश के चर्चित उन्नाव रेप मामले के मुख्य दोषी कुलदीप सिंह सेंगर की विधानसभा सदस्यता समाप्त कर दिया है। यूपी विधानसभा सचिवालय एक अधिसूचना जारी करके यह बताया है। अधिसूचना के मुताबिक कुलदीप सिंह सेंगर की सदस्यता उस दिन से ही खत्म की गई है, जिस दिन उसे सजा सुनाई गई थी। 

मालूम हो कि 20 दिसंबर 2019 को दिल्ली की अदालत ने उन्नाव बलात्कार मामले में भाजपा से निष्कासित विधायक सेंगर को 2017 में महिला से रेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी। 

कोर्ट ने सेंगर को भारतीय दंड संहिता (भादंसं) के तहत दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) कानून के तहत किसी लोकसेवक द्वारा किसी बच्ची के खिलाफ यौन हमला किए जाने के अपराध का दोषी ठहराया था।

जिला न्यायाधीश धर्मेश शर्मा ने मामले में सेंगर पर 25 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो उन्हें एक महीने के अंदर जमा करना होगा। न्यायाधीश ने सेंगर को सजा सुनाने में नरम रवैया अख्तियार करने की अर्जी को खारिज करते हुए कहा, ‘‘इस अदालत को ऐसी कोई परिस्थिति नजर नहीं आती जो गंभीरता कम करती हो। सेंगर जनसेवक थे और उन्होंने जनता से विश्वासघात किया।’’ अदालत ने यह भी कहा कि सेंगर का आचरण बलात्कार पीड़िता को धमकाने का था। साथ ही अदालत ने यह निर्देश भी दिया कि बलात्कार पीड़िता को 10 लाख रुपये का अतिरिक्त मुआवजा दिया जाए जो उनकी मां को मिलेगा। 
 

Web Title: Kuldeep Singh Sengar ends UP Assembly Membership who gets life sentence in Unnao Rep case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे