Kolkata woman doctor death: जघन्य अपराध, डॉक्टर को दिलाएंगे न्याय, पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा- ‘कठोरतम सजा’ मिले

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 10, 2024 06:47 PM2024-08-10T18:47:49+5:302024-08-10T18:48:52+5:30

Kolkata woman doctor death: एसआईटी का गठन किया गया है और सबूतों के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

Kolkata woman doctor death live update rape murder Heinous crime give justice doctor Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal said Strictest punishment | Kolkata woman doctor death: जघन्य अपराध, डॉक्टर को दिलाएंगे न्याय, पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने कहा- ‘कठोरतम सजा’ मिले

photo-ani

Highlightsआज अदालत में पेश किया जाएगा।हत्या के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी मामला है।अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था।

Kolkata woman doctor death: कोलकाता के पुलिस आयुक्त विनीत गोयल ने शनिवार को कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के आरोपी को दोषी पाए जाने पर ‘कठोरतम सजा’ मिले। महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई है। गोयल ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह एक जघन्य अपराध है और गिरफ्तार व्यक्ति कथित तौर पर परिस्थितिजन्य साक्ष्यों तथा रात की ड्यूटी के दौरान मौजूद रहे अन्य डॉक्टरों से मिले विवरण के आधार पर इसमें शामिल लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एसआईटी का गठन किया गया है और सबूतों के आधार पर व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उसे कड़ी से कड़ी सजा मिले। उसे आज अदालत में पेश किया जाएगा।’’ गोयल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि यह हत्या के साथ-साथ यौन उत्पीड़न का भी मामला है।

उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी की गई और प्रक्रिया के दौरान मृतका के परिवार के सदस्य मौजूद थे। पुलिस आयुक्त ने कहा, ‘‘जहां तक ​​आरोपी की बात है, तो अपराध में उसकी गहरी संलिप्तता है। वह बड़ा अपराधी है।’’ शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच पारदर्शी तरीके से की जाएगी, और ‘‘अगर परिवार मांग करता है, तो जांच किसी अन्य एजेंसी से कराई जा सकती है’’।

पुलिस के एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि गिरफ्तार व्यक्ति एक बाहरी व्यक्ति है जिसकी अस्पताल के विभिन्न विभागों तक आसान पहुंच थी। उन्होंने कहा, ‘‘उसकी गतिविधियां काफी संदिग्ध हैं और ऐसा लगता है कि वह सीधे तौर पर अपराध में शामिल है।’’ 

Web Title: Kolkata woman doctor death live update rape murder Heinous crime give justice doctor Kolkata Police Commissioner Vineet Goyal said Strictest punishment

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे