Kolkata woman doctor death: 'नो सेफ्टी, नो ड्यूटी', सड़क पर छात्र, न्याय की मांग, महिला डॉक्टर की हत्या, जूनियर डॉक्टरों ने काम किया बंद, देखें वीडियो

By सतीश कुमार सिंह | Published: August 10, 2024 04:57 PM2024-08-10T16:57:04+5:302024-08-10T16:58:08+5:30

Kolkata woman doctor death: इंटर्न और कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज, सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर कोलकाता सहित अन्य लोगों ने 'काम बंद करो' विरोध शुरू कर दिया है।

Kolkata woman doctor death live update No Safety, No Duty see video Junior doctors cease work in government-run medical colleges and hospitals in Bengal  | Kolkata woman doctor death: 'नो सेफ्टी, नो ड्यूटी', सड़क पर छात्र, न्याय की मांग, महिला डॉक्टर की हत्या, जूनियर डॉक्टरों ने काम किया बंद, देखें वीडियो

photo-ani

Highlights सरकारी अस्पतालों में केवल आपातकालीन और आंतरिक रोगी विभाग ही काम कर रहे हैं।अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठ गए और 'नो सेफ्टी, नो ड्यूटी' जैसे नारे लगाए।उत्पीड़न और हत्या के मामले में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी।

Kolkata woman doctor death:कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर के साथ कथित बलात्कार और हत्या के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शनिवार को पश्चिम बंगाल के अधिकांश सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में जारी है। पीड़िता के लिए न्याय और अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ाने की मांग करते हुए जूनियर डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टरों का एक वर्ग, हाउस स्टाफ, इंटर्न और कलकत्ता मेडिकल कॉलेज, एनआरएस मेडिकल कॉलेज, नेशनल मेडिकल कॉलेज, सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज में स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर कोलकाता सहित अन्य लोगों ने 'काम बंद करो' विरोध शुरू कर दिया है। सरकारी अस्पतालों में केवल आपातकालीन और आंतरिक रोगी विभाग ही काम कर रहे हैं।

इस बीच, आर जी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के जूनियर डॉक्टर अस्पताल के मुख्य द्वार पर बैठ गए और 'नो सेफ्टी, नो ड्यूटी' जैसे नारे लगाए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार महिला स्नातकोत्तर प्रशिक्षु डॉक्टर के कथित यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में आरोपियों के लिए मौत की सजा की मांग करेगी।

बनर्जी ने यह भी कहा कि उन्होंने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि मामले की सुनवाई 'फास्ट ट्रैक' अदालत में हो। महिला डॉक्टर का शव शुक्रवार को उत्तरी कोलकाता स्थित एक सरकारी अस्पताल के सेमिनार हॉल के अंदर मिला था। प्रारंभिक पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हत्या से पहले यौन शोषण की पुष्टि हुई है।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि आरोपियों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा किया गया विरोध प्रदर्शन उचित है। उन्होंने एक बांग्ला समाचार चैनल पर कहा, "मैं कनिष्ठ चिकित्सकों द्वारा की जा रही मांगों का समर्थन करती हूं।"

बनर्जी ने कहा कि यदि मांग की जाती है तो पश्चिम बंगाल सरकार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) सहित किसी भी एजेंसी से मामले की जांच कराने पर कोई आपत्ति नहीं है। इस घटना को वीभत्स और घृणित बताते हुए उन्होंने विभिन्न सरकारी अस्पतालों के कनिष्ठ चिकित्सकों से विरोध प्रदर्शन के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं जारी रखने का आग्रह किया।

Web Title: Kolkata woman doctor death live update No Safety, No Duty see video Junior doctors cease work in government-run medical colleges and hospitals in Bengal 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे