Kolkata Doctor Rape-Murder: 'बेटी ने सुसाइड किया, हमें यकीन नहीं.., 3 घंटे तक इंतजार', मृतक की पड़ोसी बोलीं, जानें सब कुछ

By आकाश चौरसिया | Published: August 14, 2024 10:58 AM2024-08-14T10:58:24+5:302024-08-14T11:24:20+5:30

Kolkata Doctor Rape-Murder: 9 अगस्त की रात को कॉल आता है, जिसमें कॉल करने वाला अपना नाम नहीं बताता है और कहता है कि आपकी बेटी ने सुसाइड कर लिया है। ऐसे में परिवार सख्ते में आ गया।

Kolkata Doctor Rape-Murder commit suicide all you need to know | Kolkata Doctor Rape-Murder: 'बेटी ने सुसाइड किया, हमें यकीन नहीं.., 3 घंटे तक इंतजार', मृतक की पड़ोसी बोलीं, जानें सब कुछ

फोटो क्रेडिट- एक्स

HighlightsKolkata Doctor Rape-Murder: पूरा परिवार सख्ते में कि आखिर ये सब हुआ कैसेKolkata Doctor Rape-Murder: पीड़िता की पड़ोसी ने सिलसिलेवार तरीके से घटना को बतायाKolkata Doctor Rape-Murder: किसी को यकीन नहीं कि एक मेधावी छात्रा के साथ ऐसा हुआ

Kolkata Doctor Rape-Murder:कोलकाता में बीते दिनों आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर का रेप और मर्डर करने की घटना के बाद पीड़िता के परिवार को अगले दिन यानी शुक्रवार को कॉल आता है। इस पर आनंद बाजार पत्रिका की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक के परिवार को शुरू में बताया गया कि उनकी बेटी की मौत आत्महत्या से हुई है।

दूसरी तरफ एनडीटीवी की रिपोर्ट बताती है कि चेस्ट मेडिसिन विभाग के सहायक अधीक्षक ने फोन किया और कहा, 'आपकी बेटी की मौत आत्महत्या से हुई है और फिर जब परिजन अस्पताल पहुंचे तो हकीकत देखी। महिला के पिता ने मीडिया को बताया, उन्होंने कहा कि कॉल के दौरान अधिकारी ने अपना नाम नहीं बताया।

मीडिया से बात करते हुए पड़ोसी ने कहा, 'यह जो हादसा हुआ, मेरे पड़ोसी 9 अगस्त को चीखते-पुकारते हुए, रोते हुए मुझसे लिपटती हैं, मुझसे कहती है कि सबकुछ खत्म हो गया और मेरी लड़की ने सुसाइड कर लिया है। ये खबर आई है, अस्पताल से आई है, इसके बाद उन्होंने कहा वो नहीं मान सकती है कि पीड़िता ऐसा कोई कदम उठा सकती है'। 

इसके बाद पीड़िता के माता-पिता, पड़ोसी और उनका कर्मचारी गए, तो वहां पर तीन घंटा खड़े रखा, एक माता-पिता जिसकी 31 वर्षीय बच्ची ऐसे खत्म हो जाती है, उनको 3 घंटा खड़ा रखा और मां-बाप हाथ जोड़ते रहे और कहते रहे कि बच्ची का मुंह एक बार दिखाओ, नहीं दिखाया गया। तीन घंटे बाद माता-पिता सेमिनार रूम में जाते हैं, अपनी बेटी के शव की फोटो लाते हैं, जिसके मुंह में खून था, बच्ची के शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था, उसका पैर दोनों राइट एंगल में था। एक पांव बेड के इस तरफ और दूसरा पांव बेड के उस तरफ पड़ा हुआ था। मामूली तौर पर इस तरह पैर को नहीं चीरा जा सकता है।

ऐसा हुई मृत्यु..
पीड़िता के चश्में को कूटा गया और इसकी वजह से मृतका की आंखों से खून निकल गया, गले दबाकर मारा गया और जो मैं बोल रही हैं, वो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में वायरल हुआ है, ये कोई मनगढ़ंत नहीं है, प्रधानमंत्री से हाथ जोड़कर निवेदन करुंगी, पीड़िता जो टॉपर थी और अपने दम पर उसने मेडिकल पेपर क्रेक किया और ऐसे में जो कुछ बोल रही हूं, वो सब कुछ पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है। 

Web Title: Kolkata Doctor Rape-Murder commit suicide all you need to know

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे