Kolkata doctor rape-murder: पीड़िता के साथ उस रात डिनर करने वाले 4 जूनियर डॉक्टरों को पुलिस का समन

By आकाश चौरसिया | Published: August 13, 2024 11:14 AM2024-08-13T11:14:07+5:302024-08-22T17:07:19+5:30

Kolkata doctor rape-murder: अब इस मामले में कोलकाता पुलिस ने उन सभी 4 डॉक्टरों को पूछताछ के लिए समन भेजा है, जिन्होंने हादसे से पहले पीड़िता के साथ डिनर किया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस एक्शन में है। हालांकि, अभी सच सामने आना बाकी है।

Kolkata doctor rape murder 4 junior doctors who had dinner with victim summoned | Kolkata doctor rape-murder: पीड़िता के साथ उस रात डिनर करने वाले 4 जूनियर डॉक्टरों को पुलिस का समन

Kolkata doctor rape-murder: पीड़िता के साथ उस रात डिनर करने वाले 4 जूनियर डॉक्टरों को पुलिस का समन

Highlightsपुलिस ने उन 4 डॉक्टरों को भेजा समन, जिन्होंने पीड़िता के साथ उस रात किया था डिनर हालांकि, कोलकाता पुलिस आगे की कार्रवाई के क्रम में उनसे पूछताछ करेगी राज्य में डॉक्टरों के हड़ताल पर चले जाने से ममता सरकार ने सीनियर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द की

Kolkata doctor rape-murder: पुलिस ने उन सभी चार जूनियर डॉक्टर को समन भेज दिया है, जिन्होंने पीड़िता के साथ हादसे से पहले उस रात डिनर किया था। हालांकि, 4 दोस्तों ने डिनर पीड़िता के साथ उसी आरजी कर मेडिकल कॉलेज में किया, जहां कुछ देर बाद उसके साथ ये हादसा हुआ। इस बात की जानकारी एएनआई रिपोर्ट के जरिए सामने आई। गौरतलब है कि पुलिस आगे की कार्रवाई करने के लिए उन सभी से पूछताछ करेगी। 

कोलकाता पुलिस के सूत्रों ने एएनआई मीडिया एजेंसी को बताया कि कोलकाता पुलिस ने मंगलवार को लालबाजार स्थित कोलकाता पुलिस मुख्यालय में एक विभाग प्रमुख, एक सहायक सुपर, पुरुष-महिला नर्सों, ग्रुप-डी स्टाफ और सुरक्षा सदस्यों को भी बुलाया।

इस बीच, महिला डॉक्टर की हत्या की मजिस्ट्रेटी जांच की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी जूनियर डॉक्टरों ने मंगलवार को कोलकाता पुलिस को अपनी जांच पूरी करने के लिए 14 अगस्त की समय सीमा तय की। पीड़िता का शव आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में मिला एंड अस्पताल में शुक्रवार की सुबह मिला, हालांकि इस आरोप में शनिवार को संविदा पर काम कर रहे संजय रॉय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

इस घटना के सामने आने के बाद देश भर में रेजिडेंट डॉक्टर के एसोसिएशन ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन किया और तब तक हड़ताल कर दी, जब तक पीड़िता के परिजन को इस केस में न्याय नहीं मिल जाता। इससे ममता सरकार पर अच्छा खासा दबाव है और बीते सोमवार को ममता बनर्जी ने ऐलान कर दिया कि अगर पुलिस जांच में विफल रहती है, तो वो खुद केस सीबीआई को ट्रांसफर कर देंगी।

इस बीच जो खबर सामने आई है, उसके मुताबिक जूनियर डॉक्टरों ने रविवार तक इमरजेंसी ड्यूटी तो की, लेकिन सोमवार को पूरी तरह से अपना कार्य बंद कर दिया। बंगाल सरकार ने इसे देखते हुए सभी सीनियर डॉक्टरों की छुट्टी रद्द कर दी है, जिससे मरीजों को मुश्किलों का सामना ना करना पड़े।  

Web Title: Kolkata doctor rape murder 4 junior doctors who had dinner with victim summoned

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे