कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामलाः पत्रकार सलोनी अरोरा की तलाश में पुलिस, ब्लैकमेलिंग का आरोप

By मुकेश मिश्रा | Published: July 21, 2018 05:22 PM2018-07-21T17:22:59+5:302018-07-21T17:22:59+5:30

भास्कर मुम्बई में पदस्थ महिला पत्रकार सलोनी अरोरा द्वारा कल्पेश याग्निक को ब्लैकमेल किये जाने की बात सामने आयी है।

Kalpesh Yagnik Death case: Police searching journalist Saloni Arora, top updates | कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामलाः पत्रकार सलोनी अरोरा की तलाश में पुलिस, ब्लैकमेलिंग का आरोप

कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामलाः पत्रकार सलोनी अरोरा की तलाश में पुलिस, ब्लैकमेलिंग का आरोप

इन्दौर, 21 जुलाई: भास्कर के समूह सम्पादक कल्पेश याग्निक आत्महत्या मामले में इन्दौर पुलिस की एक टीम महिला पत्रकार सलोनी अरोरा की गिरफ्तारी के लिए मुम्बई सहित रतलाम, नीमच के ठिकानों में दबिश दी लेकिन वह नहीं मिली। बताया जाता है कि मुम्बई के ठिकाने से पुलिस ने उसका मोबाइल और कुछ कागजात जब्त किये है। वही उसके खिलाफ लुक आऊट नोटिस भी जारी किया गया है। 

एमआईजी पुलिस ने बताया कि घरवालों तथा उनके ऑफिस के कुछ लोगों के बयान लिये है। जिसमें भास्कर मुम्बई में पदस्थ महिला पत्रकार सलोनी अरोरा द्वारा कल्पेश याग्निक को ब्लैकमेल किये जाने की बात सामने आयी है। पुलिस ने सलोनी अरोरा के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए विजयनगर सीएसपी और इस मामले के जांचकर्ता जयंत राठौर के नेतृत्व में एक टीम मुम्बई गई थी। लेकिन आरोपी वहाँ नहीं मिली। उसके घर से पुलिस ने उसका मोबाइल फोन और कुछ अन्य दस्तावेज जब्त किये हैं।

सारी कार्यवाही मुम्बई पुलिस की मौजूदगी में इन्दौर पुलिस के अधिकारियों ने की। वही मोबाइल से जो सिम मिला है, वह भी फर्जी नाम और पते का बताया जा रहा है। क्राइम ब्रांच की टीम भी महिला पत्रकार की गिरफ्तारी के लिए लगी हुई है। आरोपी महिला पत्रकार रतलाम की रहने वाली है। वहाँ भी पुलिस ने दबिश दी। साथ ही नीमच में भी उसकी तलाश की जा रही है। इधर वह देश छोडकर न जाये इसलिए इन्दौर पुलिस ने एक लुक आऊट नोटिस भी जारी किया है।

घरवालों को थी ब्लैकमेलिंग की जानकारी

बताया जाता है कि कल्पेश याग्निक की पत्नी वा छोटे भाई नीरज याग्निक को सलोनी अरोरा द्वारा किये जा रहे ब्लैकमेलिंग की जानकारी थी। कई बार सलोनी ने नीरज याग्निक के फोन पर भी बात कर कल्पेश को झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी। वह 5 करोड़ रुपये की मांग कर रही थी। 3 जुलाई को कल्पेश याग्निक भाई नीरज याग्निक के साथ इस मामले को लेकर एडीजी अजय शर्मा से मिले थे। उन्होंने सलोनी अरोरा द्वारा दिये जा रही धमकी के बारें में बताया था। 

उस वक्त उन्होनें मौखिक रुप से यह बाते कही थी। तब एडीजी ने उन्हें लिखित में शिकायत देने को कही थी। 6 जुलाई को कल्पेश और नीरज याग्निक आठ पेज का एक आवेदन एडीजी को सौंपा था। जिसमें उन्होनें उन्हें किस तरह सलोनी द्वारा प्रताडित किया जा रहा है उसका पूरा ब्यौरा दिया था। बताया जाता है कि सलोनी का फोन कल्पेश ने उठाना बन्द कर दिया तो उसने मैसेज भेज कर उनकी निजी जानकारियाँ यू-ट्यूब में जारी करने की धमकी दी थी। कहते हैं कि एक लिंक यू-ट्यूब की उनको भेजी भी थी।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Kalpesh Yagnik Death case: Police searching journalist Saloni Arora, top updates

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे