Kaithal-Delhi-Mumbai Expressway Road Accident: 2 बड़े हादसे और 10 की मौत?, कार नहर में गिरी, एक ही परिवार के 7 की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही परिवार के 3 की गई जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 12, 2024 02:45 PM2024-10-12T14:45:53+5:302024-10-12T14:46:45+5:30

Kaithal-Delhi-Mumbai Expressway Road Accident:  मृतकों की पहचान सतविंदर (50), चमेली (65), तीजो (45), फिजा (16), वंदना (10), रिया (10) और रमनदीप (6) के रूप में हुई है।

Kaithal-Delhi-Mumbai Expressway Road Accident 2 major 10 deaths Car fell canal 7 same family died 3 same family died Delhi-Mumbai Expressway | Kaithal-Delhi-Mumbai Expressway Road Accident: 2 बड़े हादसे और 10 की मौत?, कार नहर में गिरी, एक ही परिवार के 7 की मौत, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर एक ही परिवार के 3 की गई जान

file photo

Highlightsसभी लोग कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे। कार चालक गड्ढे को नहीं देख पाया जिससे यह हादसा हुआ।चालक को बचा लिया गया, लेकिन वाहन में सवार सात अन्य लोग डूब गए।

Kaithal-Delhi-Mumbai Expressway Road Accident: हरियाणा के कैथल में एक कार के नहर में शनिवार को गिर जाने से एक ही परिवार की तीन महिलाओं और चार लड़कियों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि कार में एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत नौ लोग मौजूद थे। वे दशहरा के मौके पर आयोजित बाबा राजपुरी मेले में जा रहे थे। पुलिस के अनुसार, चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया जिसके कारण मुंदरी गांव के पास कार नहर में गिर गई। उसने बताया कि चालक को बचा लिया गया, लेकिन वाहन में सवार सात अन्य लोग डूब गए।

पुलिस ने बताया कि 12 वर्षीय कोमल नामक लड़की लापता है और उसे खोजने के प्रयास जारी हैं। उसने बताया कि मृतकों की पहचान सतविंदर (50), चमेली (65), तीजो (45), फिजा (16), वंदना (10), रिया (10) और रमनदीप (6) के रूप में हुई है। सभी लोग कैथल के डीग गांव के रहने वाले थे।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार रात सड़क हादसे में एक ही एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को बताया कि हादसे में कई अन्य लोग घायल हुए हैं। यह हादसा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भैड़ोली के पास हुआ। एक्सप्रेसवे पर खोदे गए गड्ढे में गिरकर कार पलट गई। उन्होंने बताया कि कार चालक गड्ढे को नहीं देख पाया जिससे यह हादसा हुआ।

रैनी थाने की उपनिरीक्षक प्रेमलता वर्मा ने बताया कि कार में सवार एक ही परिवार के लोग हरियाणा के गुरुग्राम से राजस्थान के बालाजी मंदिर में पूजा करने जा रहे थे। पुलिस के अनुसार कार में छह लोग सवार थे जिनमें से तीन की मौत हो गई। मृतकों की पहचान विद्यानंद (60), उनके बेटे शुभम यादव (28) और बेटी सोनिका के रूप में हुई है। घायलों का अस्पताल में उपचार हो रहा है।

Web Title: Kaithal-Delhi-Mumbai Expressway Road Accident 2 major 10 deaths Car fell canal 7 same family died 3 same family died Delhi-Mumbai Expressway

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे