जहांगीरपुरी हिंसा: रोहिणी कोर्ट ने सोनू चिकना को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, हिंसा में की थी गोलीबारी

By रुस्तम राणा | Published: April 19, 2022 06:07 PM2022-04-19T18:07:15+5:302022-04-19T18:21:07+5:30

सोनू चिकना को मंगलवार को दिल्ली पुसिल द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट उसे पुलिस हिरासत में भेजा है।

Jahangirpuri violence case Rohini court sent an accused named Sonu alias Imam to four days of police custody | जहांगीरपुरी हिंसा: रोहिणी कोर्ट ने सोनू चिकना को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, हिंसा में की थी गोलीबारी

जहांगीरपुरी हिंसा: रोहिणी कोर्ट ने सोनू चिकना को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा, हिंसा में की थी गोलीबारी

Highlights 28 वर्षीय सोनू को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को किया था गिरफ्तारपूछताछ में सोनू ने हिंसा के दौरान गोली चलाने की बात कबूली है

नई दिल्ली: जहांगीरपुरी हिंसा में गोलीबारी करने वाले सोनू चिकना उर्फ इमाम उर्फ युनिस को रोहिणी को ने चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। सोनू चिकना को मंगलवार को दिल्ली पुसिल द्वारा कोर्ट में पेश किया गया, जिसके बाद कोर्ट उसे पुलिस हिरासत में भेजा है। 28 वर्षीय सोनू को दिल्ली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। वह जहांगीरपुरी के सी-ब्लॉक का रहने वाला है। 

पुलिस पूछताछ में सोनू ने हिंसा के दौरान गोली चलाने की बात कबूल ली है। साथ ही पुलिस ने वह पिस्तौल भी बरामद कर ली है जिससे उसने हिंसा के दौरान गोली चलाई थी। पुलिस के सूत्रों ने बताया ये पिस्तौल उसने दिल्ली में ही अपने किसी जानने वाले शख्स से ली थी। हालांकि वह कौन है इसके बारे में अभी तक पता नहीं चला है, इसी का जवाब पुलिस तलाश रही है। हालांकि अभी तक पूछताछ में सोनू ने जो बताया है दिल्ली पुलिस उससे संतुष्ट नहीं है इसलिए पुलिस ने कोर्ट से उसकी रिमांड की मांग की थी।

कैसे भड़की थी जहांगीरपुरी हिंसा?

दिल्ली पुलिस के अनुसार, हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभायात्रा के पिछले हिस्से में जो लोग मौजूद थे उनके साथ वहां पर खड़े लोगों के साथ टकराव हुआ और पथराव शुरू हुए। इसमें 9 लोग घायल हुए जिनमें 8 पुलिस अधिकारी हैं। उन्होंने कहा, मामले में अबतक 23 लोग गिरफ्तार हुए हैं। सोशल मीडिया की वीडियो फूटेज की जांच की जा रही है।

Web Title: Jahangirpuri violence case Rohini court sent an accused named Sonu alias Imam to four days of police custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे