इंदौर में कलयुगी मां ने किया कारनामा!, दो लड़कियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर प्रेमी के साथ गायब, आशिक ने कहा- इन बच्चों को हमें नहीं रखना...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2023 08:26 PM2023-05-01T20:26:33+5:302023-05-01T20:27:55+5:30

इंदौरः बच्चों में दो वर्षीय बालक, चार वर्षीय बालक, छह वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं।

indore police Kalyugi Maa did deed leaving four children including two girls unclaimed and missing her lover said we should not keep these children | इंदौर में कलयुगी मां ने किया कारनामा!, दो लड़कियों समेत चार बच्चों को लावारिस छोड़कर प्रेमी के साथ गायब, आशिक ने कहा- इन बच्चों को हमें नहीं रखना...

बच्चों की मां के साथ रविवार रात जो व्यक्ति था, वह उसका प्रेमी है।

Highlightsलावारिस छोड़ गए कि वह थोड़ी देर में खाना लेकर आते हैं।बच्चों को लावारिस छोड़ने वाले जोड़े की तलाश की जा रही है।बच्चों की मां के साथ रविवार रात जो व्यक्ति था, वह उसका प्रेमी है।

इंदौरः इंदौर में एक जोड़ा दो लड़कियों समेत चार बच्चों को रविवार रात लावारिस छोड़कर गायब हो गया। पुलिस इस जोड़े की तलाश कर रही है जिसमें बच्चों की मां शामिल है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। संयोगितागंज पुलिस थाने के प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि चारों बच्चे शासकीय महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय के सामने रविवार रात लावारिस हालत में बिलखते मिले।

उन्होंने बताया कि इन बच्चों में दो वर्षीय बालक, चार वर्षीय बालक, छह वर्षीय बालिका और आठ वर्षीय बालिका शामिल हैं। थाना प्रभारी के मुताबिक बच्चों ने पुलिस को बताया कि वे बड़वानी जिले के रहने वाले हैं और उनकी मां और एक व्यक्ति यह कहकर उन्हें लावारिस छोड़ गए कि वे थोड़ी देर में खाना लेकर आते हैं।

उन्होंने बताया कि बच्चों को लावारिस छोड़ने वाले जोड़े की तलाश की जा रही है। इस बीच, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष पल्लवी पोरवाल ने बताया कि लावारिस छोड़े गए बच्चों को देख-भाल के लिए सरकारी बाल संरक्षण आश्रम भेजा गया है। उन्होंने बताया कि समिति को जानकारी मिली है कि बच्चों की मां के साथ रविवार रात जो व्यक्ति था, वह उसका प्रेमी है।

पोरवाल ने बताया कि समिति को जानकारी मिली है कि बच्चों का जैविक पिता अशोक नगर जिले में रहता है। पोरवाल ने बताया,‘‘शुरुआती जांच के बाद पहली नजर में लग रहा है कि महिला के प्रेमी ने उसके पिछले संबंध से जन्मे बच्चों को अपने साथ रखने से इनकार कर दिया जिसके बाद यह जोड़ा उन्हें लावारिस छोड़कर गायब हो गया।" उन्होंने बताया कि बच्चों को लावारिस छोड़े जाने के मामले में बाल कल्याण समिति उचित कानूनी कदम उठा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है। 

 

Web Title: indore police Kalyugi Maa did deed leaving four children including two girls unclaimed and missing her lover said we should not keep these children

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे