इंदौर क्राइम ब्रांच ने पकड़ा शेयर मार्केट ठगी का अंतरराज्यीय गिरोह,11 राज्यों के 28 लोगों से 6.5 करोड़ की ठगी
By मुकेश मिश्रा | Published: November 5, 2024 03:29 PM2024-11-05T15:29:20+5:302024-11-05T15:29:31+5:30
इंदौर के एक व्यक्ति ने इस गिरोह के झांसे में आकर 26 लाख रुपये गंवा दिए थे। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने कई बैंक खातों में ठगी का पैसा जमा किया था।
इंदौर: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर लोगों को चूना लगाने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। इंदौरक्राइम ब्रांच ने इस मामले में राजस्थान के उदयपुर से एक शातिर आरोपी को उसके साथी के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी ने "USB security" नामक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लोगों को पैसा डबल करने का झांसा दिया था। इस तरह से उसने और उसके साथियों ने 11 राज्यों के 28 लोगों से 6.5 करोड़ रुपये की ठगी की है।
कैसे हुआ खुलासा?
इंदौर के एक व्यक्ति ने इस गिरोह के झांसे में आकर 26 लाख रुपये गंवा दिए थे। उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी ने कई बैंक खातों में ठगी का पैसा जमा किया था। इनमें से एक खाता रतलाम के एक व्यक्ति के नाम पर था। पुलिस ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया और पूछताछ में उसने अपने साथी का नाम बताया। इसके बाद उदयपुर से दूसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
क्या है मामला ?
आरोपी लोगों को व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल करके शेयर मार्केट में निवेश करने का झांसा देते थे। वे लोगों को कहते थे कि अगर वे पैसा निवेश करेंगे तो उन्हें कुछ ही समय में दोगुना पैसा मिल जाएगा। जब लोग पैसे जमा कर देते थे तो आरोपी अपना नंबर बंद कर देते थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी तलाश कर रही है।