इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाः 29-वर्षीय चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काटी, नौकरी और प्रेमी से संबंध टूटने के कारण आत्महत्या कर रही थी...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 9, 2023 03:13 PM2023-01-09T15:13:45+5:302023-01-09T15:14:29+5:30

Indira Gandhi International Airport: युवती ने स्टॉपओवर के दौरान शौचालय में जाकर अपना गला और हाथ की नस काटने का प्रयास किया।

Indira Gandhi International Airport 29-year old Chinese woman slashes throat and arm blade want to commit suicide due breakup job and boyfriend | इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डाः 29-वर्षीय चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काटी, नौकरी और प्रेमी से संबंध टूटने के कारण आत्महत्या कर रही थी...

नौकरी चली गई और प्रेमी से संबंध विच्छेद के कारण आत्महत्या करना चाहती थी।

Highlightsसूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।नौकरी चली गई और प्रेमी से संबंध विच्छेद के कारण आत्महत्या करना चाहती थी।

नई दिल्लीः इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा टर्मिनल-3 के शौचालय में 29-वर्षीय चीनी युवती ने ब्लेड से गला और हाथ की नस काट कर कथित तौर पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। पुलिस ने रविवार को इसकी जानकारी दी। युवती शनिवार देर रात बहरीन से टी-3 पहुंची थी और मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर जाने वाली थी।

पुलिस ने बताया कि घटना शनिवार सुबह चार बजे की है, युवती ने स्टॉपओवर के दौरान शौचालय में जाकर अपना गला और हाथ की नस काटने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है। पुलिस ने बताया कि युवती ने बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी चली गई और प्रेमी से संबंध विच्छेद के कारण आत्महत्या करना चाहती थी।

झपटमार को पकड़ने के दौरान चाकू लगने से घायल दिल्ली पुलिस के एएसआई की मौत

मोबाइल की कथित झपटमारी के आरोप में पकड़े गए व्यक्ति द्वारा बार-बार चाकू गोदने से घायल दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस निरीक्षक की रविवार को मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से राजस्थान, सीकर के रहने वाले एएसआई शम्भू दयाल (57) के परिवार में पत्नी, बेटा और दो बेटियां हैं।

पुलिस ने बताया कि पिछले बुधवार को मायापुरी फेज-1 निवासी एक महिला ने अपने पति का मोबाइल फोन छीने जाने और उसे धमकी मिलने की शिकायत दी थी। एएसआई दयाल मौके पर पहुंचे जहां शिकायतकर्ता ने आरोपी की पहचान की। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी अनीश ने थाने जाने के दौरान अपनी शर्ट में छुपा चाकू निकाला और दयाल के गले, सीने, पेट और पीठ वार कर दिया।

उन्होंने बताया कि मायापुरी थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे और अनीश को काबू किया, बाद में उसे गिरफ्तार कर लिया गया वहीं एएसआई दयाल को अस्पताल ले जाया गया। पश्चिमी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल ने बताया कि एएसआई दयाल ने आरोपी को भागने नहीं दिया। उन्होंने बताया कि चार दिन तक जीवन के लिए जूझने के बाद रविवार सुबह उन्होंने दम तोड़ दिया। दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दयाल को श्रद्धांजलि दी और पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

Web Title: Indira Gandhi International Airport 29-year old Chinese woman slashes throat and arm blade want to commit suicide due breakup job and boyfriend

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे