आयकर विभागः राडार पर बिहार के कई करोड़पति अधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रीति सुमन पर कार्रवाई, दो करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त

By एस पी सिन्हा | Published: November 10, 2021 08:07 PM2021-11-10T20:07:10+5:302021-11-10T20:08:13+5:30

बिहार में इस तरह के करीब 55 मामले ऐसे हैं, जिनकी जांच आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के तहत कर रहा है.

Income Tax Department crorepati officers Bihar radar action Deputy Registrar Preeti Suman benami assets worth more than two crores seized | आयकर विभागः राडार पर बिहार के कई करोड़पति अधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार प्रीति सुमन पर कार्रवाई, दो करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति जब्त

प्रीति सुमन ने अपनी मां, बहन, भाई समेत कुछ अन्य परिजनों के नाम पर संपत्ति रजिस्ट्री करवाई है.

Highlightsरेस्टोरेंट, आधा दर्जन के आसपास दुकान और मकान शामिल है.आयकर विभाग ने पटना सिटी के तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार प्रीति सुमन पर कार्रवाई की है.2012 से लेकर 2016 तक प्रीति सुमन ने कई संपत्ति हासिल की थी.

पटनाः बिहार में करोड़पति अधिकारियों की फेहरिस्त लंबी होती जा रही है. वर्तमान में शेखपुरा जिले की उप निबंधक(डिप्टी रजिस्ट्रार) प्रीति सुमन के करोड़ों रुपये की संपत्ति होने का खुलासा हुआ है. आयकर विभाग ने पटना सिटी के तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार प्रीति सुमन पर कार्रवाई की है.

प्रीति सुमन की दो करोड़ से अधिक की बेनामी संपत्ति को विभाग ने जब्त कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रीति सुमन द्वारा खरीदी गई सभी बेनामी संपत्ति को जब्त किए जाने के बाद जांच जारी है. विशेष कोर्ट से आदेश पारित होने के बाद डिप्टी रजिस्ट्रार प्रीति सुमन की सभी बेनामी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा. इस संपत्ति का बाजार मूल्य इससे कहीं ज्यादा है.

आयकर विभाग की जांच में यह बात सामने आई है कि जब प्रीति सुमन पटना सिटी की डिप्टी रजिस्ट्रार थी, तब अपने कार्यकाल में उसने पटना सिटी इलाके में ही कई संपत्ति खरीदी थी. 2012 से लेकर 2016 तक प्रीति सुमन ने कई संपत्ति हासिल की थी. प्रीति सुमन ने अपनी मां, बहन, भाई समेत कुछ अन्य परिजनों के नाम पर संपत्ति रजिस्ट्री करवाई है, जबकि यह सभी परिजन किसी तरह का कोई काम नहीं करते हैं. परिवार के सदस्यों के आय का कोई साधन भी नहीं है. 

बताया जाता है कि प्रीति सुमन ने इन संपत्तियों को अपनी घोषित आय में भी नहीं दिखाया था. इसी को आधार बनाते हुए उनकी संपत्ति को बेनामी मानते हुए जब्त किया गया है. एक रेस्टोरेंट, आधा दर्जन के आसपास दुकान और मकान शामिल है.

बिहार में इस तरह के करीब 55 मामले ऐसे हैं, जिनकी जांच आयकर विभाग बेनामी संपत्ति के तहत कर रहा है. इसमें कुछ सरकारी लोक सेवकों के अलावा व्यवसायी और अन्य निजी लोग शामिल हैं. आयकर के रडार पर यह सभी लोग हैं. आने वाले दिनों में इनमें कई लोग पर कार्रवाई हो सकती है.

Web Title: Income Tax Department crorepati officers Bihar radar action Deputy Registrar Preeti Suman benami assets worth more than two crores seized

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे