जरूरत हुई तो सीबीआई को सौंप दिया जाएगा सोनाली फोगाट मर्डर केस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान

By शिवेंद्र राय | Published: August 28, 2022 11:32 AM2022-08-28T11:32:33+5:302022-08-28T11:33:47+5:30

गोवा में कर्लीज क्लब के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि सुधीर सांगवान और सुखविंदर सोनाली के साथ में पार्टी कर रहे थे। फुटेज में दिखा दोनों लोग सोनाली को जबरदस्ती कुछ खिला रहे थे। अब गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि जरूरत पड़ी तो केस सीबीआई को सौंप दिया जाएगा।

if required Sonali Phogat murder case will give to CBI Goa CM Pramod Sawant | जरूरत हुई तो सीबीआई को सौंप दिया जाएगा सोनाली फोगाट मर्डर केस, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बयान

सोनाली फोगाट की गोवा में हुई थी मौत

Highlightsसोनाली फोगाट की गोवा में हुई थी मौतगोवा के सीएम ने कहा- दोषियों को सजा जरूर मिलेगीहरियाणा के मुख्यमंत्री ने की सीबीआई जांच की मांग

नई दिल्ली: बीजेपी नेता और सोशल मीडिया स्टार सोनाली फोगाट की हत्या के मामले में गोवा को मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा बयान दिया है। प्रमोद सावंत ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सोनाली फोगट हत्याकांड के मामले में उनसे बात की है और गहन जांच का अनुरोध किया है। परिवार के सदस्यों के मिलने के बाद वह चाहते हैं कि इस केस की जांच सीबीआई करे। प्रमोद सावंत ने कहा कि मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। तमाम औपचारिकताओं के बाद आज जरूरत पड़ी तो सीबीआई को केस सौंप दिया जाएगा।

बता दें कि सोनाली फोगाट की मौत के मामले में गोवा पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर के जांच कर रही है। इस मामले में गोवा पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह के अलावा, गोवा के कर्लिज रेस्टोरेंट का मालिक एडविन न्यून्स, ड्रग पैडलर दत्त प्रसाद गांवकर और रमा मांडरेकर शामिल हैं।

अब तक इस मामले की जांच गोवा पुलिस ही कर रही थी। सोनाली फोगाट की मौत के बारे में जानकारी देते हुए आईजीपी ओमवीर सिंह बिश्नोई ने बताया था कि सोनाली फोगाट को कोई केमिकल दिया गया था जिसके बाद वो अपने काबू में नहीं थीं। घचना के दिन सुबह करीब 4:30 बजे आरोपी उन्हें टॉयलेट में लेकर गए और दो घंटे तक उन्हें वहीं रखा। पूछताछ में सुधीर और सुखविंदर इसका कोई जवाब वो नहीं दे पाए कि दो घंटे तक उन्होंने सोनाली के साथ क्या किया।

बता दें कि सोनाली के भाई रिंकू ढाका की तहरीर पर सोनाली के पीए सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था। अपनी तहरीर में सोनाली फोगाट के भाई रिंकू ढाका ने सोनाली के दोनो सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद हत्या का केस दर्ज हुआ था। सोनाली के भाई रिंकु ढाका ने गोवा के अंजुना थाने में 4 पन्नो की तहरीर दी थी। इसमें कहा गया था कि पीए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की संपत्ति पर थी और उसने सोनाली को नशे की दवा खिलाकर उनके साथ बलात्कार भी किया था।

सोनाली के भाई ने अपनी तहरीर में बताया कि सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर से सोनाली की पहचान 2019 में चुनावों के दौरान ही हुई थी। सोनाली सुधीर पर भरोसा करने लगी थीं और उसे अपना पीए भी बना लिया था। रिंकू ढाका ने लिखा था कि सुधीर ने जल्दी ही सोनाली की हर चीज को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। उसने सोनाली के पुराने नौकरों को काम से निकाल दिया। वह सोनाली के लिए खाना भी खुद ही बनाता था।

Web Title: if required Sonali Phogat murder case will give to CBI Goa CM Pramod Sawant

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे