हैदराबाद:परीक्षा देने जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र की सरेआम पीटकर हत्या, लोग देखते रहे तमाशा

By पल्लवी कुमारी | Published: March 13, 2018 04:10 PM2018-03-13T16:10:23+5:302018-03-13T16:10:23+5:30

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार है।

Hyderabad intermediate student hacked death on way to college, one accused arrested | हैदराबाद:परीक्षा देने जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र की सरेआम पीटकर हत्या, लोग देखते रहे तमाशा

हैदराबाद:परीक्षा देने जा रहे इंटरमीडिएट के छात्र की सरेआम पीटकर हत्या, लोग देखते रहे तमाशा

Highlightsइंटरमीडिए के सेकंड ईयर में पढ़ता था मृतक छात्रबाइक से उतार कर आरोपियों ने पीटालोग मदद करने की बजाय खड़े होकर तमाशा देखते रहे। 

हैदराबाद, 13 मार्च;  हैदराबाद में एक छात्र की बड़ी बेहरहमी तरीके से हत्या कर दी गई है। हत्या के वक्त छात्र परीक्षा देने जा रहा था। पुलिस के मुताबिक घटना सोमवार 12 मार्च की है, जब छात्र अर्थशास्त्र की परीक्षा देने के लिए अपने घर से निकला था। घटना सोमवार की सुबह लगभग 8 बजकर 30 मिनट की है। छात्र की पहचान सुधीर मूसापेट के रूप में हुई है। जो इंटरमीडिए के सेकंड ईयर का छात्र था। इसकी हत्या करने में चार लोग शामिल थे।

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक छात्र सुधीर मूसापेट इंटरमीडिए के सेकंड ईयर में पढ़ता था। वह परीक्षा देने श्री चैतन्य जूनियर कॉलेज में सोमवार को जा रहा था। उसी दौरान  4 युवकों ने उसकी बेहरहमी से पिटाई की। पिटाई के बाद उसे हाइवे किनारे लटका दिया गया। जिससे उसकी मौत हो गई।

आरोपियों ने ऐसे दिया घटना को अंजाम

सुधीर मूसापेट के जनातनगर स्थित उसके घर से सुबह दो दोस्तों मेघनाथ और साई कृष्णा के साथ मोटरसाइकल से निकला था। मेघनाथ बाइक चला रहा था और सुधीर साई कृष्णा को मेघनाथ के बीच बाइक में बैठा था। जैसे ही वे लोग सागर होटेल के पास हाइवे पर पहुंचे तो बाइक से आए 4 लोगों ने उनकी बाइक रोककर सुधीर को बाइक से उतार कर घसीट कर ले गए और बुरी तरह पीट कर मौत के घाट उतार दिया। 

एक आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार 

पुलिस के मुताबिक मेघनाथ और साईं कृष्णा ने सुधीर को बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने सुधीर को बहुत पीटा। घटना के बाद हाइवे पर लोगों ने देखने के जाम लगा दिया था। लेकिन किसी ने इसे बचाने की कोशिश नहीं की। लोग खड़े होकर सिर्फ तमाशा देखते रहे। सूचना मिलते ही परीक्षा केन्द्र पर तैनात पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बाकी के तीन आरोपी फरार हो गए। हिरासत में लिए गए युवक का नाम नवीन है। पुलिस को शक है कि हत्या  इलाके में दो गुटों के झगड़े के कारण हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Web Title: Hyderabad intermediate student hacked death on way to college, one accused arrested

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे