कबूतरबाजी मामला: दलेर मेहंदी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट का करेंगे रुख, शिकायतकर्ता ने कहा- 13 लाख लेकर कनाडा नहीं भेजा

By अनिल शर्मा | Published: July 15, 2022 09:40 AM2022-07-15T09:40:19+5:302022-07-15T09:49:35+5:30

आरोप है कि मेहंदी बंधु वर्ष 1998 और 1999 के दौरान दो मंडलियों के साथ अमेरिका गए थे, जिनमें से करीब 10 लोगों को ‘गैर कानूनी’ रूप से अमेरिका में छोड़ दिया गया था। मेहंदी एक अभिनेत्री के साथ अमेरिका की यात्रा पर गए थे और आरोप है कि उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में तीन लड़कियों को ‘गैर कानूनी’ तरीके से छोड़ा।

human trafficking case Daler Mehndi approach High Court complainant singer took 12 lakhs to send him Canada | कबूतरबाजी मामला: दलेर मेहंदी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट का करेंगे रुख, शिकायतकर्ता ने कहा- 13 लाख लेकर कनाडा नहीं भेजा

कबूतरबाजी मामला: दलेर मेहंदी सजा के खिलाफ हाईकोर्ट का करेंगे रुख, शिकायतकर्ता ने कहा- 13 लाख लेकर कनाडा नहीं भेजा

Highlightsदलेर मेंहदी को 2018 में मामले में दोषी करार देते हुए दो साल कैद और 1 हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई गई थीइस फैसले के खिलाफ दलेर मेहंदी ने पाटियाला के अदालत में याचिका दायर किया था

पटियालाः मशहूर पंजाबी सिंगर दलेर मेहंदी को  2003 में मानव तस्करी (कबूतरबाजी) के मामले में गिरफ्तार किया गया है। गायक को दो साल की सजा सुनाई गई है। मामले के एक शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह ने दलेर मेहंदी पर आरोप लगाया कि गायक ने कनाडा भेजने के लिए उनसे 13 लाख रुपए लिए थे। दलेर ने ना तो कनाडा भेजा और ना ही पैसे ही वापस किए। बख्शीश सिंह ने कहा कि उस समय दलेर और उनके भाई शमशेर सिंह लोगों को कनाडा भेजने का काम करते थे। 

बता दें कि  पंजाब के पटियाल स्थित अदालत द्वारा पंजाबी गायक दलेर मेहंदी को 2003 में मानव तस्करी मामले में मिली दो साल की सजा बरकरार रखने के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। मामले के शिकायतकर्ता के वकील गुरप्रीत सिंह भसीन ने बताया कि परिवीक्षा पर रिहा करने की अर्जी अदालत द्वारा खारिज किए जाने के बाद पुलिस ने मेहंदी को हिरासत में ले लिया। वहीं दलेर मेहंदी के वकील ने कहा कि वे इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। गौरतलब है कि पुलिस ने बख्शीश सिंह नामक व्यक्ति की शिकायत पर मेहंदी और उनके भाई शमशेर मेहंदी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी।

मेंहदी ने वर्ष 2018 में निचली अदालत द्वारा उन्हें मामले में दोषी करार देते हुए दी गई दो साल कैद और एक हजार रुपये जुर्माने की सजा के खिलाफ अपील की थी। उस वक्त मेंहदी को तब जमानत मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। पंजाबी गायक द्वारा निचली अदालत के फैसले के खिलाफ की गई अपील को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एच.एस.ग्रेवाल ने खारिज कर दिया। याचिका खारिज होने के बाद मेहंदी का चिकित्सा परीक्षण कराया गया और उन्हें पटियाला जेल भेज दिया गया।

दलेर फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेंगे

मेहंदी के वकील एल.एम.गुलाटी ने कहा कि वह इस फैसले के खिलाफ उच्च न्यायालय का रुख करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ दुर्भाग्य से अदालत का फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया और उनकी सजा बरकरार रखी गई। हम तत्काल उच्च न्यायालय जाएंगे और अपील दाखिल करेंगे। हमें न्याय मिलने की बहुत उम्मीद है।’’ शिकायतकर्ता बख्शीश सिंह के अलावा करीब 30 और लोगों ने भी मेहंदी बंधुओं पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया था। उनका आरोप था कि दोनों भाइयों ने उन्हें गैर कानूनी तरीके से अमेरिका पहुंचाने के लिए ‘रुपये’ लिए थे, लेकिन वादे के अनुरूप अमेरिका पहुंचाने में असफल रहे थे।

और क्या हैं दलेर मेहंदी पर आरोप?

आरोप है कि मेहंदी बंधु वर्ष 1998 और 1999 के दौरान दो मंडलियों के साथ अमेरिका गए थे, जिनमें से करीब 10 लोगों को ‘गैर कानूनी’ रूप से अमेरिका में छोड़ दिया गया था। मेहंदी एक अभिनेत्री के साथ अमेरिका की यात्रा पर गए थे और आरोप है कि उन्होंने सैन फ्रांसिस्को में तीन लड़कियों को ‘गैर कानूनी’ तरीके से छोड़ा। वहीं, उनके भाई पर आरोप है कि अक्टूबर 1999 में वह कुछ अभिनेताओं के साथ अमेरिका गए और न्यू जर्सी में तीन लड़कों को ‘ गैर कानूनी’ तरीके से छोड़ा। पटियाला पुलिस ने गायक के नयी दिल्ली स्थिति कनॉट प्लेस के कार्यालय पर छापा मारा और उन लोगों के फाइलों को जब्त किया, जिन्होंने विदेश जाने के लिए रुपये दिए थे। 

Web Title: human trafficking case Daler Mehndi approach High Court complainant singer took 12 lakhs to send him Canada

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे