अपनी बेटी से परेशान मां ने उसकी हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए 50 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

By अनुराग आनंद | Published: January 18, 2021 10:02 AM2021-01-18T10:02:40+5:302021-01-18T10:08:55+5:30

पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पाया कि सुकीरी गिरी नाम की महिला ने ही अपनी बेटी शिबानी नायक (36) की हत्या करवाई है। इसके पीछे की वजह ये है..

heartless mother pays Rs 50,000 for her murder because Upset with daughter's involvement in illegal liquor trade | अपनी बेटी से परेशान मां ने उसकी हत्या के लिए कॉन्ट्रैक्ट किलर को दिए 50 हजार रुपये, जानें पूरा मामला

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsशिबानी नायक की 12 जनवरी को पत्थरों और कुछ कुंद वस्तुओं से हत्या कर दी गई थी।इस मर्डर मिस्ट्री में अब पुलिस ने शिबानी नायक की मां और दो अन्य कॉन्ट्रैक्ट किलर को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली: पुलिस ने बताया कि ओडिशा के बालासोर जिले में रविवार को शिबानी नायक हत्याकांड मामले में एक 58 वर्षीय महिला को उसकी बेटी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया है। सुकुरी गिरी नाम की इस महिला ने कथित तौर पर प्रमोद जेना (32) और दो अन्य शख्स को अपनी बेटी की हत्या करने के लिए 50,000 रुपये दिए थे।

इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रमोद जेना को भी गिरफ्तार किया गया है। इस मर्डर मिस्ट्री के प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सुकीरी गिरी की बेटी शिबानी नायक (36) अवैध शराब के कारोबार में शामिल थी, जिसके कारण उनके रिश्ते में खटास आने लगी थी।

कॉन्ट्रैक्ट किलर को 8,000 रुपये का एडवांस भी दिया था

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुकुरी गिरि ने अपनी बेटी को अवैध शराब के धंधे से निकालने का प्रयास किया, लेकिन असफल होने पर उसने अपनी बेटी का सफाया करने के लिए प्रमोद जेना नाम के शख्स से संपर्क किया। उन्होंने कहा कि सुकुरी गिरि ने कॉन्ट्रैक्ट किलर को 8,000 रुपये का एडवांस भी दिया था।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि शिबानी नायक की 12 जनवरी को पत्थरों और कुछ कुंद वस्तुओं से हत्या कर दी गई थी और उसका शव नागरम गांव में एक पुल के नीचे से बरामद किया गया था।

इससे पहले मिर्जापुर में मां-पिता द्वारा बेटी की हत्या की घटना आई सामने-

बता दें कि इससे पहले यूपी के मिर्जापुर में मां-बाप ने अपनी ही बेटी का गला घोंट कर हत्या कर दी थी। मिर्जापुर के जमालपुर इलाके में राधेश्याम के खेत में 5 जनवरी को एक लड़की का शव मिला था। पुलिस को सूचना दी गयी तो शव की शिनाख्त अंजलि उर्फ पुष्पा उम्र 17 वर्ष के रूप में हुई थी।

अंजलि के अपने ही घर के पीछे रहने वाले युवक के साथ प्रेम संबंध थे जो उसके मां बाप को कतई पसंद नहीं था। अंजलि चार-पांच बार प्रेमी के साथ पकड़ी भी जा चुकी थी। अंजलि उससे शादी करना चाहती थी लेकिन प्रेमी राजी नहीं था। पुलिस ने जांच में पाया कि मां व पिता ने मिलकर ही बेटी की हत्या कर दी।

Web Title: heartless mother pays Rs 50,000 for her murder because Upset with daughter's involvement in illegal liquor trade

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे