चंडीगढ़, 23 अप्रैल: देश में बच्चियों के साथ हो रहे रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हरियाण में कठुआ जैसी ही घटना दोहराई गई है। यहां एक 13 साल की बच्ची को रात को सोते हुए घर में घुस कर कुछ बदमाशों ने अगवा किया और गांव के एक धर्मशाला में ले जाकर गैंगरेप किया। घटना यमुनानगर के जठलाना कस्बे की है। पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, घटना के वक्त पीड़िता के माता-पिता घर पर नहीं थे। घर में पीड़िता और उसके भाई बहन ही सिर्फ थे।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर के बाद पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गैंगरेप करने के बाद बच्ची का सिर दीवार पर पटकर हत्या करने की कोशिश गई थी लेकिन वह बच गई। फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा दिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के सिर पर गंभीर चोट है।
पीड़िता के मुताबिक मंदिर परिसर में उसके साथ दो लोगों ने रेप किया, जबकि अन्य दो आरोपी ये सब होता देख रहे थे। गैंगरेप करने के बाद पीड़िता दीवार पर सिर पटकने के बाद पीड़िता बिहोश हो गई थी। जब उसे होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई।