हरियाणा में कठुआ जैसी वारदात, सो रही बच्ची को घर से उठाकर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 23, 2018 09:10 IST2018-04-23T09:10:13+5:302018-04-23T09:10:13+5:30

घटना हरियाणा के यमुनानगर के जठलाना कस्बे की है। गैंगरेप करने के बाद बच्ची का सिर दीवार पर पटकर हत्या करने की कोशिश गई थी।

Haryana yamunanagar minor girl gang raped incident like kathua | हरियाणा में कठुआ जैसी वारदात, सो रही बच्ची को घर से उठाकर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

हरियाणा में कठुआ जैसी वारदात, सो रही बच्ची को घर से उठाकर 4 लोगों ने किया गैंगरेप

चंडीगढ़, 23 अप्रैल: देश में बच्चियों के साथ हो रहे रेप के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है। हरियाण में कठुआ जैसी ही घटना दोहराई गई है। यहां एक 13 साल की बच्ची को  रात को सोते हुए घर में घुस कर कुछ बदमाशों ने अगवा किया और गांव के एक धर्मशाला में ले जाकर गैंगरेप किया। घटना यमुनानगर के जठलाना कस्बे की है। पीड़िता द्वारा दर्ज शिकायत के मुताबिक, घटना के वक्त पीड़िता के माता-पिता घर पर नहीं थे। घर में पीड़िता और उसके भाई बहन ही सिर्फ थे। 

पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर के बाद पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गैंगरेप करने के बाद बच्ची का सिर दीवार पर पटकर हत्या करने की कोशिश गई थी लेकिन वह बच गई। फिलहाल बच्ची अस्पताल में भर्ती है। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल करवा दिया है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के सिर पर गंभीर चोट है। 

यह भी पढें- सिर्फ कठुआ या उन्नाव गैंगरेप पर ही खून क्यों खौल रहा है, देश की बाकी रेप पीड़िताओं का क्या?

पीड़िता के मुताबिक मंदिर परिसर में उसके साथ दो लोगों ने रेप किया, जबकि अन्य दो आरोपी ये सब होता देख रहे थे। गैंगरेप करने के बाद पीड़िता दीवार पर सिर पटकने के बाद पीड़िता बिहोश हो गई थी। जब उसे होश आया तो वह किसी तरह अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई। 

Web Title: Haryana yamunanagar minor girl gang raped incident like kathua

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे