हरियाणा: गौ तस्करी की वजह से हत्या? भिवानी में दो जले शव मिलने से हड़कंप, परिवार का बजरंग दल पर आरोप

By विनीत कुमार | Published: February 17, 2023 09:34 AM2023-02-17T09:34:33+5:302023-02-17T09:39:48+5:30

हरियाणा के भिवानी जिले में राजस्थान के दो मुस्लिम युवकों के जले हुए शव एक बोलेरो गाड़ी में मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बीच पूरे मामले में गौ-तस्करी और बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं का भी नाम सामने आया है।

Haryana: Murder due to cow smuggling! two burnt bodies found in Bhiwani, family accused Bajrang Dal | हरियाणा: गौ तस्करी की वजह से हत्या? भिवानी में दो जले शव मिलने से हड़कंप, परिवार का बजरंग दल पर आरोप

भिवानी जिले में जली हुई बोलेरो गाड़ी से मिले दो शव

Highlightsराजस्थान के दो मुस्लिम युवकों के जले हुए शव हरियाणा के भिवानी जिले में मिला है।मृतकों की पहचान नासिर और जुनैद उर्फ ​​जूना के रूप में हुई है, दोनों राजस्थान के भरतपुर के रहने वाले थे।परिवार का आरोप है कि दोनों का बुधवार को अपहरण कर लिया गया था, बजरंग दल पर लगा रहे आरोप।

चंडीगढ़: हरियाणा के भिवानी जिले में गुरुवार को एक जली हुई बोलेरो गाड़ी से राजस्थान के रहने वाले दो लोगों के जले हुए शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान नासिर (25) और जुनैद उर्फ ​​जूना (35) के रूप में हुई है। दोनों राजस्थान के भरतपुर जिले की पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले थे।  शव राजस्थान के साथ सीमा साझा करने वाले लोहारू के बरवास गांव में मिला।

पहले अपहरण फिर जिंदा जला दिया!

पुलिस ने बताया कि बुधवार को दोनों का अपहरण कर लिया गया था। लोहारू इलाके में एक ग्रामीण ने सबसे पहले गुरुवार को पुलिस को फोन कर जले हुए वाहन के बारे में बताया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस को चार पहिया वाहन में दो जले हुए शव मिले। पुलिस ने कहा कि वाहन दोनों लोगों के परिचित व्यक्ति का था। 

पुलिस के अनुसार वाहन के चेसिस नंबर से वाहन मालिक की पहचान आसीन खान के रूप में हुई है। पुलिस ने कहा कि कथित अपहरणकर्ता दोनों को यहां लेकर आए और फिर आधी रात के बाद वाहन में आग लगा दी। पुलिस ने कहा कि मृतकों के परिवार के सदस्यों को बुलाया गया और उन्होंने वाहन की पहचान की। कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए। 

गौ तस्करी वजह? परिवार का बजरंग दल पर आरोप

पुलिस ने कहा कि राजस्थान के गोपाल गढ़ थाने में भारतीय दंड संहिता की धारा 365 समेत संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस बीच भरतपुर पुलिस के पास दर्ज कराई गई एफआईआर में पीड़ितों के परिवार ने आरोप लगाया है कि दोनों को बजरंग दल के सदस्यों ने अगवा किया और मारपीट की गई।

परिवार ने पांच लोगों के नाम भी एफआईआर में दिए हैं। सभी आरोपी हरियाणा के रहने वाले हैं और गोरक्षा दल के सदस्य हैं। इस बीच भरतपुर के आईजी गौरव श्रीवास्तव ने कहा है कि अपराध के पीछे गौ तस्करी वजह हो सकती है। उन्होंने कहा कि भरतपुर में एक मृतक जुनैद पर पूर्व में गो तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, वहीं नासिर के खिलाफ कोई मामला नहीं है।

Web Title: Haryana: Murder due to cow smuggling! two burnt bodies found in Bhiwani, family accused Bajrang Dal

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे