हरियाणा को दहलना वाला जींद के कुरुक्षेत्र गैंगरेप और हत्या के मामले के और नया मोड़ आ गया है। इस केस के संदग्धि आरोपी का शव मंगलवार 16 जनवरी को पुलिस ने बरामद किया है। हरियाणा पुलिस को उसकी लाश जिस हाल में मिसी वह काफी चौंकाने वाला था। आरोपी का शव करनाल-कुरुक्षेत्र सीमा का पास बतेड़ा इलाके से बरामद की। आरोपी का शव मिलने से अब इस केस गुत्थी और भी उलझ गई है।
बता दें कि जींद में एक 15 साल की दलित लड़की के साथ रेप और बेहरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। डॉक्टर का कहना था कि पीड़िता की हालत देखकर पता लगाया जा सकता है कि वह किस हैवानियत की शिकार हुई थी। तीन से चार लोग ने इस गैंगरेप को अंजाम दिया था। लड़की के पिता ने बताया कि उसकी बेटी ट्यूशन के लिए गई थी, लेकिन वापस नहीं आई।