Haryana ki khabar: रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या, पटरी पर बैठे युवकों को हटाने गए थे

By भाषा | Published: May 19, 2020 04:08 PM2020-05-19T16:08:11+5:302020-05-19T16:08:11+5:30

हरियाणा के हिसार में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपनिरीक्षक को तीन युवकों ने गोली मार दी। ये युवक रेल पटरी पर बैठे थे। मुनीश शर्मा उन्हें हटाने गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई है।

Haryana crime Railway police sub-inspector shot dead  | Haryana ki khabar: रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या, पटरी पर बैठे युवकों को हटाने गए थे

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई है। (file photo)

Highlightsहिसार से 45 किलोमीटर दूर स्थित उकलाना की रेलवे पटरी पर शर्मा को सोमवार रात गोली मारी गई।शर्मा जयपुर के बस्सी गांव के थे और बल की इकाई से करीब एक साल पहले जुड़े थे।

हिसारःहरियाणा के हिसार जिले स्थित उकलाना में कथित रूप से एक व्यक्ति ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के उपनिरीक्षक की गोली मारकर हत्या कर दी।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हत्या उस समय की गई जब उपनिरीक्षक गश्त पर था। पुलिस ने बताया कि मुनीश शर्मा (36 वर्ष)हिसार और जाक्खल रेलवे स्टेशन के बीच स्थित उकलाना रेलवे स्टेशन के चौकी प्रभारी थे। उन्होंने बताया कि हिसार से 45 किलोमीटर दूर स्थित उकलाना की रेलवे पटरी पर शर्मा को सोमवार रात गोली मारी गई।

पुलिस ने बताया कि आरपीएफ के जवान और स्थानीय लोग शर्मा को निजी अस्पताल ले गए जहां से रेफर करने के बाद उन्हें निजी कार से हिसार सिविल अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। शर्मा जयपुर के बस्सी गांव के थे और बल की इकाई से करीब एक साल पहले जुड़े थे।

पुलिस ने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर जांच शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शर्मा ने तीन युवकों को पटरी पर बैठे हुए देखा और एक को पकड़ लिया जबकि दो भागने में कामयाब हुए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शर्मा द्वारा पकड़े गए युवक ने अचानक जेब से पिस्तौल निकाली और पेट में गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि आसपास के लोगों ने गोली चलाने वाले युवक को पकड़ लिया। 

दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

नोएडाः नोएडा सेक्टर 46 में आपसी रंजिश के चलते वर्ष 2018 में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया। सहायक पुलिस आयुक्त अरुण कुमार सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 46 में वर्ष 2018 में आपशी रंजिश के चलते अनिल उर्फ नीलू तथा हरीनाथ उर्फ मिथुन की छह दिसंबर 2018 को ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतक के भाई पुष्पेंद्र ने छोटन, हरिशंकर, शरीफ, किसना गुप्ता, सूरज, प्रभाकर, सत्येंद्र आदि के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इससे पूर्व छोटन, शरीफ, किशन, सूरज, प्रभाकर व सतेंद्र को गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी हरी शंकर पुत्र जनक सिंह निवासी शिकोहाबाद को आज थाना सेक्टर 39 पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी पर गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने 25,000 का इनाम घोषित किय था। 

Web Title: Haryana crime Railway police sub-inspector shot dead 

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे