Ambala Family Murder: जमीन की भूख... बेटे ने मां, भाई, भाभी समेत छीन ली 5 जिंदगी

By धीरज मिश्रा | Updated: July 22, 2024 12:38 IST2024-07-22T12:13:26+5:302024-07-22T12:38:15+5:30

Ambala Family Murder: हरियाणा के अंबाला में एक सेवानिवृत्त सैनिक ने जमीन विवाद में अपने भाई के परिवार के पांच लोगों को धारदार हथियार से मार डाला।

haryana Ambala family murder case retired soldier brother family | Ambala Family Murder: जमीन की भूख... बेटे ने मां, भाई, भाभी समेत छीन ली 5 जिंदगी

Photo credit twitter

Highlightsजमीन के लिए 5 लोगों को उतारा मौत के घाट पूर्व सैनिक निकला आरोपी, पुलिस कर रही है तलाश 2 एकड़ जमीन के लिए चल रहा था दो भाईयों में विवाद

Ambala Family Murder: सेना से रिटायर हो चुके एक पूर्व सैनिक ने सिर्फ जमीन के लिए अपने भाई, मां समेत पांच लोगों को जिंदगी छीन ली। मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हरियाणा के अंबाला से आई है। खबरों के अनुसार, एक रिटायर फौजी का अपने भाई के साथ 2 एकड़ जमीन के लिए काफी विवाद था।

दोनों भाईयों में जमीन के लिए कई बार झगड़ा भी हुआ था। हालांकि, परिवार के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो जाता था। लेकिन, जमीन के लिए दोनों भाई में अनबन बनी ही रहती थी। इसी बीच अंबाला के गांव रतोर में इस रिटायर फौजी ने प्लान बना लिया कि वह जमीन के लिए अपने भाई को रास्ते से हटा देगा।

उसने अपने भाई के परिवार को जमीन के लिए मौत के घाट उतार दिया। जमीन के लिए दरिंदा बना यह पूर्व सैनिक को अपने भाई पर बिल्कुल भी दया नहीं आई, जिस मां ने उसे पाला उसे भी इस दरिंदे ने मौत के घाट उतार दिया। पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान आरोपी का भाई 35 वर्षीय हरीश कुमार, भाई की पत्नी 32 वर्षीय सोनिया, आरोपी की मां 65 वर्षीय सरोपी देवी ओर मृतक के बच्चे 5 वर्षीय बेटी यशिका, 6 माह का बेटा मयंक के रूप में हुई है। आरोपी के पिता ओम प्रकाश नारायणगढ़ के सिविल अस्पताल में भर्ती हैं। 

सभी को काट डाला

खबरों के अनुसार, जैसे ही रिटायर फौजी को मौका मिला तो रात के वक्त सभी को उसने सभी को काट डाला। उसने रात के वक्त सभी को जलाने का प्रयास किया। इस दौरान जब उसके पिता ने उसे रोकने का प्रयास किया तो उसने उसके साथ भी मारपीट की।

रिटायर्ड फौजी की हुई पहचान

खबरों के अनुसार, आरोपी रिटायर फौजी की पहचान भूषण कुमार के रूप में हुई है। वह फिलहाल, 5 लोगों की हत्या करने के बाद मौके से फरार चल रहा है। पुलिस द्वारा उसकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हत्या के अलावा उसने अपने भाई की बेटी को बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसे आनन-फानन में इलाजे के लिए चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया है। वही, जले हुए शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गहनता के साथ जांच कर रही है।

Web Title: haryana Ambala family murder case retired soldier brother family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे