ग्रेटर नोएडाः जिम में कसरत कर रही थी 11वीं कक्षा की छात्रा, ‘जिम ट्रेनर’ ने की छेड़छाड़, 17 वर्षीय एक नाबालिग के साथ हॉरर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 6, 2025 15:52 IST2025-07-06T15:51:54+5:302025-07-06T15:52:51+5:30

Greater Noida: सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी (सेंट्रल नोएडा) दीक्षा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट चेरी काउंटी सोसाइटी के क्लब हाउस में शनिवार सुबह 11वीं कक्षा की एक छात्रा जिम में शारीरिक अभ्यास करने गई थी।

Greater Noida Class 11 student exercising gym trainer molested her horror happened 17 year old minor | ग्रेटर नोएडाः जिम में कसरत कर रही थी 11वीं कक्षा की छात्रा, ‘जिम ट्रेनर’ ने की छेड़छाड़, 17 वर्षीय एक नाबालिग के साथ हॉरर

सांकेतिक फोटो

Highlights‘जिम ट्रेनर’ ने उसके साथ छेड़छाड़ की।घर पर परिजनों को इस घटना के बारे में बताया।पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र की चेरी काउंटी सोसाइटी में शनिवार को 17 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने पर एक ‘जिम ट्रेनर’ को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी (सेंट्रल नोएडा) दीक्षा सिंह ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट चेरी काउंटी सोसाइटी के क्लब हाउस में शनिवार सुबह 11वीं कक्षा की एक छात्रा जिम में शारीरिक अभ्यास करने गई थी तथा ‘जिम ट्रेनर’ ने उसके साथ छेड़छाड़ की।

उन्होंने बताया कि छात्रा ने घर पर परिजनों को इस घटना के बारे में बताया जिसके बाद उसके पिता ने बिसरख कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी। सिंह ने बताया कि पीड़िता के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है तथा पुलिस ने ‘जिम ट्रेनर’ को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Web Title: Greater Noida Class 11 student exercising gym trainer molested her horror happened 17 year old minor

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे