गोवा: पैसे और लंबी बीमारी को ठीक करने का दावा कर किया जा रहा था धर्म परिवतर्न, ईसाई बनाने के आरोप में पादरी और उसकी पत्नी हुई गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 27, 2022 12:21 PM2022-05-27T12:21:31+5:302022-05-27T12:24:31+5:30

मामले में बोलते हुए पुलिस ने कहा, ‘‘पादरी और उनकी पत्नी पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कृत्यों में शामिल होने के आरोप के अलावा औषधि और चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

Goa Conversion done claiming cure money long illness priest his wife arrested converting Christianity police | गोवा: पैसे और लंबी बीमारी को ठीक करने का दावा कर किया जा रहा था धर्म परिवतर्न, ईसाई बनाने के आरोप में पादरी और उसकी पत्नी हुई गिरफ्तार

गोवा: पैसे और लंबी बीमारी को ठीक करने का दावा कर किया जा रहा था धर्म परिवतर्न, ईसाई बनाने के आरोप में पादरी और उसकी पत्नी हुई गिरफ्तार

Highlightsगोवा में लोगों को फुसलाकर ईसाई धर्म अपनाने का मामला सामने आया है।इस मामले में एक फादर समेत उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। इन पर पैसे देने और लंबी बीमारी के इलाज का झांसा देकर धर्म परिवर्तन करने का आरोप लगा है।

पणजी: गोवा में लोगों को नकदी देने तथा उनकी बीमारियों के इलाज का वादा कर ईसाई धर्म अपनाने के लिए फुसलाने के आरोप में पुलिस ने एक पादरी और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। मापुसा पुलिस थाने के अधिकारी के मुताबिक, दो व्यक्तियों द्वारा अलग-अलग शिकायत दर्ज कराने के बाद पादरी डोमनिक डिसूजा और उनकी पत्नी जोन को गुरूवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया है। दोनों ने अपनी शिकायत में पादरी और उनकी पत्नी पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। 

क्या है पूरा मामला

मामले में पुलिस को शिकायत मिली थी कि दंपति लोगों को नकद या लंबी बीमारी के इलाज का झांसा देंकर उनका धर्म बदलते थे। यही नहीं उनपर अन्य वादों का लालच देकर भी ईसाई धर्म को अपनाने के लिए वे उन्हें फुसलाते थे। पुलिस अधिकारी के मुताबिक, दंपति के खिलाफ दो अलग-अलग प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज की गईं हैं। 

पादरी और उनकी पत्नी उत्तरी गोवा के सालिगाओ गांव में सक्रिय थे, जो राजधानी पणजी से करीब 20 किलोमीटर दूर है। उन्होंने कहा कि आरोपी दंपति को शुक्रवार को एक स्थानीय अदालत में पेश किया जाएगा, जहां पुलिस आगे की जांच के लिए उनकी हिरासत की मांग करेगी। 

मामले में पुलिस ने क्या कहा

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘पादरी और उनकी पत्नी पर धर्म के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच वैमनस्य को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर दुर्भावनापूर्ण कृत्यों में शामिल होने के आरोप के अलावा औषधि और चमत्कारिक उपचार (आपत्तिजनक विज्ञापन) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।’’

इससे पहले भी हुआ था ऐसा ही मामला

पिछले हफ्ते मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया था जहां पर गरीब तबके के लोगों का धर्म परिवर्तन किया जा रहा था। जी न्जूज की एक खबर के मुताबिक, ईसाई समाज की ओर से चलने वाली क्राइस्ट मेमोरियल स्कूल में कुछ हिंदू समाज की कई महिलाएं और पुरुष को अजीबो गरीब हरकते करते हुए दिखाई दिए थे।

खबर में यह भी दावा किया गया है कि स्कूल के संचालकों ने हिन्दू धर्म के विरोध में भी बयान देते हुए देखा गया था। मामला सामने आने पर चालक मैनिस मैथ्यूज के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। 

Web Title: Goa Conversion done claiming cure money long illness priest his wife arrested converting Christianity police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे