Delhi Taja Khabar: आइसक्रीम को लेकर बहस होने पर युवक की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 13, 2020 10:56 AM2020-03-13T10:56:26+5:302020-03-13T11:01:35+5:30

महज एक आईसक्रीम के लिए चार युवकों ने पीट पीटकर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया। ये घटना दिल्ली के रोहीणी की है जहां केवल आईसक्रीम को लेकर हुई बहस ने एक युवक की जान ले ली ।

Four youth killed by beaten up in a debate over ice cream | Delhi Taja Khabar: आइसक्रीम को लेकर बहस होने पर युवक की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, चार आरोपी गिरफ्तार

आइसक्रीम को लेकर बहस होने पर युवक की पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट (फोटो-सोशल मीडिया)

Highlightsदिल्ली के रोहिणी में केवल आईसक्रीम की बहस को लेकर युवक को चार लोगों ने पीट- पीट कर हत्या कर दी।घटना में शामिल चारों आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली के रोहिणी में केवल आईसक्रीम की बहस को लेकर युवक को चार लोगों ने पीट- पीट कर मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान अमित शर्मा के नाम से हुई है। 35 वर्षीय अमित दिल्लीरोहिणी के रहने वाले थे। बाइक पर सवार चार युवकों ने लाठी डंडे से हमला कर अमित को मौत के घाट उतार दिया। 

पुलिस के मुताबिक अमित शर्मा अपने बहनोई के साथ रात को खाना खाने के बाद बाहर आईसक्रीम खाने गए। जहां पर वह आईसक्रीम लेने रुके वहां चार बाइक सवार पहले से मौजूद से थे। आईसक्रीम लेने के दौरान बहसा बहसी शुरू हो गई। जिसके बाद अमित वहां से चले गए। लेकिन चारों आरोपियों ने उनका पीछा किया। 

रोहिणी के सेक्टर 3 में चारों ने अमित और उनके बहनोई पर लाठी से हमला कर दिया। अमित को काफी गहरी चोटें आईं। उनके बहनोई मामूली रुप से घायल हुए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और अमित को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने अमित को मृत घोषित कर दिया। अमित के बहनोई की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों की पहचान कर ली है। करण, लक्ष्य, धीरज और छोटू उनका नाम है। 

 पुलिस के पूछताछ से पता चला कि लक्ष्य एमबीबीएस कर चुका है। घटना में शामिल चारों आरोपियों को कुछ ही घंटो में गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने उनके कब्जे से लाठी और दो बाइक जब्त की है। मामला दर्ज कर लिया गया है बाकि जांच चल रही है। 

Web Title: Four youth killed by beaten up in a debate over ice cream

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे