बिहार के बिहटा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाडे की बड़ी लूट-पाट, 1 करोड़ का सोना और 2.5 लाख का कैश लेकर हुए फरार

By एस पी सिन्हा | Published: November 24, 2022 04:43 PM2022-11-24T16:43:47+5:302022-11-24T16:51:38+5:30

आपको बता दें कि पुलिस अभी सिकंदरपुर,अमनाबाद,दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा आदि की घटना को सुलझाने में जुटी ही है कि इस बीच एक और घटना घट गई है।

fearless criminals massive robbery broad daylight gold Rs 1 crore cash Rs 2.5 lakh looted Bihta Bihar | बिहार के बिहटा में बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाडे की बड़ी लूट-पाट, 1 करोड़ का सोना और 2.5 लाख का कैश लेकर हुए फरार

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsबिहार के बिहटा में दिनदहाडे बड़ी लूट-पाट की खबर सामने आई है। इस लूट में एक करोड़ का सोना और ढाई लाख कैश की रॉबररी हुई है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची है और सीसीटीवी को चेक कर जांच कर रही है।

पटना:बिहार में बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर से पुलिस को खुली चुनौती देते हुए लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने पटना से सटे बिहटा के कन्हौली बाजार में स्थित गुप्ता ज्वेलरी 2 किलो सोना समेत ढाई लाख रुपए लूट लिए। घटना को अंजाम गुरुवार की सुबह-सुबह दिया गया, जब दुकानदार दुकान खोल रहा था।

क्या है पूरा मामला

प्राप्त जानकारी के मुताबिक कन्हौली बाजार में गुप्ता ज्वेलर्स के मालिक जितेंद्र गुप्ता गुरुवार की सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे। इसी दौरान बाइक सवार अपराधी पहुंचे और करीब दो किलो सोना और ढाई लाख रुपए नकदी लूट लिए। घटना को अंजाम देन के बाद अपराधी फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। 

अभी पुराने मामले नहीं सुलझ पा रही है कि नई घटना घट जा रही 

मामले की जानकारी मिलते ही लोग आक्रोशित हो गए और मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। बता दें कि पटना का बिहटा इन दिनों अपराधियों के लिए सॉफ्ट जोन बनता जा रहा है। आए दिन अपराधी लूटपाट, हत्या, चोरी, गोलीबारी आदि घटना का अंजाम देकर स्थानीय प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे हैं। 

पुलिस अभी सिकंदरपुर,अमनाबाद,दरियापुर, भगवतीपुर, अमहरा आदि की घटना को सुलझाने में जुटी है। इसी बीच बिहटा की बड़ी घटना ने पुलिस की नींद उड़ा दी है। 

लूट पर क्या बोली पीड़ित 

दुकानदार जितेंद्र कुमार गुप्ता ने बताया कि पार्टी को देने के लिए लगभग दो किलो सोने के गहने और दो लाख कैश रखा हुआ था। अपराधी हथियार लेकर आए और हथियार भिड़ाकर ज्वेलर्स से भरा बैग लेकर रफूचक्कर हो गए। जब तक लोगों को वो आवाज देते तब लुटेरे बाइक से फरार हो चुके थे। 

इससे पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना

उनका कहना था कि यहां पहले भी कई बार चोरी की वारदात हुई है और अपराधी सोना की दुकान को निशाना बनाते हैं। इसको लेकर लोगों ने पुलिस की गश्ती पर भी सवाल उठाया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद बिहटा पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची और सीसीटीवी में अपराधियों की खोजबीन शुरू कर दी है।
 

Web Title: fearless criminals massive robbery broad daylight gold Rs 1 crore cash Rs 2.5 lakh looted Bihta Bihar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे