फरीदाबादः नौकरी दिलवाने के नाम पर देशभर में ठगी, 335 लोगों का निशाना बनाया, पांच आरोपी अरेस्ट, लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, चेक बुक और 3.97 लाख नकद बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 19, 2022 01:44 PM2022-07-19T13:44:18+5:302022-07-19T13:45:27+5:30

आरोपी देशभर में साइबर ठगी की 335 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल हैं। 

Faridabad Cheated country jobs target 335 people five accused arrested laptop, computer, mobile, check book and 3.97 lakh cash recovered | फरीदाबादः नौकरी दिलवाने के नाम पर देशभर में ठगी, 335 लोगों का निशाना बनाया, पांच आरोपी अरेस्ट, लैपटॉप, कंप्यूटर, मोबाइल, चेक बुक और 3.97 लाख नकद बरामद

आरोपियों ने उसे छह लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।

Highlightsमामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जिनकी तलाश की जा रही है। मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू का नाम शामिल है।मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, वहीं बाकी तीन आरोपी दिल्ली में रह रहे थे।

फरीदाबादः प्रतिष्ठित एयरलाइंस एयर एशिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर देशभर में ठगी की 335 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का फरीदाबाद पुलिस की टीम ने पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, एक मोबाइल फोन, चेक बुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।

 

साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बंसत कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जिनकी तलाश की जा रही है। आरोपियों में मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू का नाम शामिल है।

आरोपी मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, वहीं बाकी तीन आरोपी दिल्ली में रह रहे थे। दरअसल 24 जून 2022 को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीडि़त सुभाष ने बताया कि आरोपियों ने उसे छह लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की।

पीड़ित की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई। साइबर थाना की टीम ने तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश-दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में सबसे पहले आरोपी मुतीब तथा फैयाज को दिनांक 27 जून को दिल्ली के शाहदरा में स्थित एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार करके आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। जिसके पश्चात आरोपियों की निशानदेही पर तीन जुलाई को आरोपी फईम तथा शहबाज को गिरफ्तार करके सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा अंतिम आरोपी ललित को गिरफ्तार किया गया।

आरोपियों द्वारा बरामद किए गए मोबाइल की पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी देशभर में साइबर ठगी की 335 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल हैं। 

Web Title: Faridabad Cheated country jobs target 335 people five accused arrested laptop, computer, mobile, check book and 3.97 lakh cash recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे