Etah murder: 18 वर्षीय रौनक की घर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या, ताऊ वेद प्रकाश घर गए तो उड़े होश

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 15, 2024 06:30 PM2024-08-15T18:30:49+5:302024-08-15T18:31:34+5:30

Etah murder: वेद प्रकाश ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया कि रौनक एटा स्थित अपने मकान में अकेली रहकर पढ़ाई करती थी। वह लगभग एक बजे कॉलेज से लौटी थी।

Etah murder 18-year-old Raunak murder attacking sharp weapon home Tau Ved Prakash lost senses when he went home up police | Etah murder: 18 वर्षीय रौनक की घर में धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या, ताऊ वेद प्रकाश घर गए तो उड़े होश

सांकेतिक फोटो

Highlightsवेद प्रकाश ने बताया कि रौनक के माता-पिता जिले से बाहर नौकरी करते हैं।जांच के लिए श्वान दस्ते तथा फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी।

Etah murder:उत्तर प्रदेश के एटा जिले में बुधवार को एक लड़की की उसके घर में अज्ञात लोगों ने गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्याम नारायण सिंह ने बताया कि कोतवाली देहात क्षेत्र के गदनपुर गांव में 18 वर्षीय रौनक की उसी के घर में किसी ने धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या की जानकारी पुलिस तथा अन्य लोगों को तब हुई जब रौनक के ताऊ वेद प्रकाश उससे मिलने दोपहर लगभग तीन बजे उसके घर गये तो उसे घर में खून से लथपथ मृत अवस्था में पाया।

वेद प्रकाश ने पुलिस को दी गयी सूचना में बताया कि रौनक एटा स्थित अपने मकान में अकेली रहकर पढ़ाई करती थी। वह लगभग एक बजे कॉलेज से लौटी थी। वेद प्रकाश ने बताया कि रौनक के माता-पिता जिले से बाहर नौकरी करते हैं। हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है। एसएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए श्वान दस्ते तथा फॉरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है।

Web Title: Etah murder 18-year-old Raunak murder attacking sharp weapon home Tau Ved Prakash lost senses when he went home up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे