East Delhi Murder Crime News: 24 घंटे में दो मर्डर से दहली दिल्ली, 2 को चाकू से गोदकर मारा डाला, छोटी सी बात और छीन ली परिवार की खुशियां

By सतीश कुमार सिंह | Updated: July 11, 2024 12:16 IST2024-07-11T12:15:07+5:302024-07-11T12:16:19+5:30

East Delhi Murder Crime News: उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने एक जिम के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी।

East Delhi Murder Crime News Attacked face knife 21 times shaken 2 murders in 24 hours 2 killed stabbing small matter snatched away happiness family | East Delhi Murder Crime News: 24 घंटे में दो मर्डर से दहली दिल्ली, 2 को चाकू से गोदकर मारा डाला, छोटी सी बात और छीन ली परिवार की खुशियां

सांकेतिक फोटो

HighlightsEast Delhi Murder Crime News: आरोपी मंगलवार रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा कर रहा था। East Delhi Murder Crime News: गाजीपुर घटना में पीड़ित का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया।East Delhi Murder Crime News: गाजीपुर के बी ब्लॉक में एक आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं।

East Delhi Murder Crime News: दिल्ली को क्या हो रहा है। छोटी-छोटी बात को लेकर लोग एक-दूसरे की जान लेने पर उतारू है। पूर्वी दिल्ली और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में छोटी सी बात को लेकर दो लोगों को चाकू से गोदकर मार डाला। परिवार की खुशियां कुछ सेकेंड में तबाह कर दी। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में पारिवारिक झगड़े के दौरान शोर और हंगामे पर आपत्ति जताने को लेकर पड़ोसियों ने 30 वर्षीय एक व्यक्ति की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में कुछ लोगों ने एक जिम के मालिक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। पुलिस ने जानकारी दी।

गाजीपुर घटना में पीड़ित का छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना उस समय हुई जब सारांश (22) नाम का एक आरोपी मंगलवार रात अपने परिवार के सदस्यों के साथ झगड़ा कर रहा था। वे गाजीपुर के बी ब्लॉक में एक आवासीय इमारत की दूसरी मंजिल पर रहते हैं। पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अपूर्व गुप्ता ने बताया कि उसी इमारत की पहली मंजिल पर अपने परिवार के साथ रहने वाले विक्की सोनी (30) ने झगड़े के कारण होने वाली तेज आवाज पर आपत्ति जताई। उन्होंने बताया कि विक्की जब रात में अपने कमरे से बाहर आया तो सारांश ने उस पर हमला कर दिया।

इसके बाद विक्की और उसका छोटा भाई रिकी आरोपी सारांश के पिता प्रदीप को इसकी सूचना देने के लिए उसके घर गए। गुप्ता ने बताया, "सारांश, प्रदीप और विक्की के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद सारांश ने चाकू से विक्की और रिकी पर वार किया।’’

उन्होंने कहा कि इस घटना में दोनों भाइयों को कई चोटें आईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां विक्की की मौत हो गई जबकि रिकी का इलाज चल रहा है।" अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस को बुलाया गया और गाजीपुर थाने में मामला दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी सारांश और उसके पिता प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में जिम मालिक की चाकू घोंपकर हत्या

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सुमित चौधरी उर्फ ​​प्रेम (28) के रूप में हुई है। वह पर्यटन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली एक कंपनी भी चलाता था। पुलिस के मुताबिक, सुमित पर कुछ लोगों ने बुधवार रात गामरी एक्सटेंशन स्थित उसके घर के बाहर हमला किया था।

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त जॉय टिर्की ने बताया कि बुधवार देर रात सुमित अपने घर के बाहर बैठा था और इसी दौरान तीन-चार लोगों से उसका झगड़ा हो गया था। टिर्की के अनुसार, हमलावरों ने सुमित पर चाकू से हमला कर दिया और उसके चेहरे, गर्दन, छाती और पेट पर कई वार किए। उसके चेहरे पर चाकू से 21 से ज्यादा बार हमला किए जाने के निशान हैं। टिर्की ने बताया कि सुमित को जेपीसी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि सुमित को पहले हत्या के प्रयास के एक मामले में दोषी ठहराया गया था और वह जमानत पर बाहर था। टिर्की के मुताबिक, अपराधियों की पहचान करने के लिए घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। सुमित के परिवार में उसकी पत्नी और तीन साल का बेटा है।

Web Title: East Delhi Murder Crime News Attacked face knife 21 times shaken 2 murders in 24 hours 2 killed stabbing small matter snatched away happiness family

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे