कुत्तों का हो रहा है अपहरण, सफेद वैन से आते हैं अगवा करने वाले, जानिए कुत्तों के गायब होने का हैरतअंगेज वाकया

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 14, 2022 02:15 PM2022-05-14T14:15:42+5:302022-05-14T14:21:12+5:30

मुंबई के कांदिवली और मीरा रोड के रेसिडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने शिकायत की है कि रात में एर संदिग्ध सफेद वैन आती है और उसमें सवार लोग सड़क के कुत्तों को जबरी अगवा कर लेते हैं।

Dogs are being abducted, from the ban come those who kidnap dogs, know the surprising incident of the disappearance of dogs | कुत्तों का हो रहा है अपहरण, सफेद वैन से आते हैं अगवा करने वाले, जानिए कुत्तों के गायब होने का हैरतअंगेज वाकया

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsकांदिवली और मीरा रोड पर किया जा रहा है सड़क पर पलने वालों कुत्तों का अपहरण लोगों का आरोप है कि सफेद वैन में कुछ संदिग्ध लोग आते हैं और कुत्तों को अगवा कर लेते हैं मीरा रोड के लोगों ने इस मामले में पुलिस शिकायत कराने थाने पहुंचे लेकिन शिकायत दर्ज नहीं की गई

मुंबई: एक खतरनाक गैंग पीछे पड़ा है कुत्तों के। जी हां, मुंबई के उपनगरीय इलाके कांदिवली और मीरा रोड पर कुछ संदिग्ध लोग एक सफदे रंग की मारुती वैन से आते हैं और सड़कों के कुत्तों को लालच देकर अपने शिकंजे में फंसाकर उन्हें कैद करते हैं और फिर वैन में ठूसकर रफूचक्कर हो जाते हैं।

कांदिवली और मीरा रोड के रेसिडेंशियल सोसाइटी में रहने वाले लोगों और सुरक्षाकर्मियों के मुताबिक उन्होंने रात में रहस्यमयी सफेद वैन से कुत्तों का अपहरण होते हुए देखा है।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक मीरा रोड के रहने वाले कई पशु प्रेमियों ने बताया कि अप्रैल महीने में वो जिन सड़क के कुत्तों को खाना खिलाते थे, वो अब इलाकों में नजर नहीं आ रहे हैं।

मीरा रोड के पूनम सागर कॉम्प्लेक्स के सुरक्षागार्डों ने बताया कि एक सफेद वैन में सवार होकर तीन-चार लोग पहुंचे और उन्होंने लावारिस कुत्तों का अगवा कर लिया। कॉम्प्लेक्स में लगे सीसीटीवी कैमरों के उस वैन को गुजरते हुए देखा गया लेकिन अंधेरा होने के कारण गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं दिखाई दे रहा था।

इस मामले में पूनम कॉम्प्लेक्स के एक मेंबर ने बताया, “इस घटना के संबंध में मीरा-भयंदर नगर निगम से शिकायत की गई और उन्होंने जांच करके कहा कि इलाके में इसल तरह की कोई घटना नहीं हुई है लेकिन आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों का कहना है कि कुत्तों को किसी गैंग के द्वारा अगवा किया जा रहा है लेकिन निगम इस मामले में उदासीन है। वहीं कुछ लोगों ने इस घटना के संबंध में कहा कि उत्तान डंपिंग ग्राउंड में बहुत सारे कुत्ते घूम रहे हैं और हो सकता है ये वही कुत्ते हों, जिनको गैंग द्वारा अगवा किया जा रहा हो। ”

इसके साथ ही उनका कहना है कि कुत्तों की तलाश के लिए उन्होंने कई सोसाइटी का दौरा किया और बहुत मुश्किलों के बाद उन्हें कुछ कुत्ते मिले। लेकिन उन्हेों अगवा करने वाले लोगों की पहचना अभी तक नहीं हो पायी है। जानकारी के मुताबिक मीरा रोड पर रहने वाले लोगों ने नया नगर पुलिस स्टेशन में भी कुत्तों के अपहरण की शिकायत दर्ज कराने गये थे लेकिन पुलिसवालों ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया।

मीरा रोड के अलावा कांदिवली में भी ऐसी ही घटनाओं की सूचना मिल रही है। इस संबंध में कांदिवली के रहने वाले राहुल ठाकुर ने कहा, "अप्रैल में मेरी सड़क पर रहने वाले कुत्ते का अपहरण हो गया फिर किसी ने मुझे बताया कि मीरा रोड पर भी कुत्तों का अपहरण हो रहा है।"

इस घटना के संबंध में होप फॉर इंडीज नाम से एक एनजीओ चलाने वाली नीता शेट्टी ने कहा, “सोशल मीडिया के जरिये हमें जानकारी हुई कि उत्तान डंपिंग यार्ड में 200 से ज्यादा लावारिस कुत्तों का नया बसेरा बन गया है।"

कुत्तों के गायब होने से परेशान लोगों का कहना है कि अप्रैल के शुरूआती हफ्तों में शुरू हुई कुत्तों का अपहरण अभी तक राज बना हुआ है और पुलिस भी इस मामले में कोई सहयोग नहीं कर रही है कि वैन से कुत्तों को अगवा करने वाले लोगों का पता लगाया जा सके। इस संबंध में कांदिलवी और मीरा रोड पर हरने वाले सोसाइटी के लोगों ने पुलिस से अपील की है कि कुत्तों को उठाने वाले लोगों के बारे में पता लगाए और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें। 

Web Title: Dogs are being abducted, from the ban come those who kidnap dogs, know the surprising incident of the disappearance of dogs

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे