कासगंज: 25 ज़िलों में एक साथ पढ़ाने वाली चर्चित 'अनामिका शुक्ला' गिरफ्तार, 13 महीने में उठाया एक करोड़ का वेतन

By अजीत कुमार सिंह | Published: June 6, 2020 08:15 PM2020-06-06T20:15:41+5:302020-06-06T20:15:41+5:30

यूपी के 25 ज़िलों में एक साथ पढ़ाने वाली और 13 महीने में 1 करोड़ की सैलरी लेने वाली चर्चित टीचर 'अनामिका शुक्ला' को कासगंज में गिरफ्तार.बीएसए दफ्तर में इस्तीफा देने पहुंची अनामिका शुक्ला की नाटकीय ढंग से गिरफ्तारी.

Documents of Anamika Shukla are listed for multiple postings, following which she came to our office to submit her resignation, arrested- BSA, Kasganj | कासगंज: 25 ज़िलों में एक साथ पढ़ाने वाली चर्चित 'अनामिका शुक्ला' गिरफ्तार, 13 महीने में उठाया एक करोड़ का वेतन

'अनामिक शुक्ला' ने पुलिस को बताया कि वो फर्रूखाबाद के कायमगंज की रहने वाली है. (file photo)

Highlights'अनामिका शुक्ला' कासगंज के फरीदपुर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में टीचर के पद पर तैनात हैं.सरकार ने जिला प्रशासन से अनामिका शुक्ला के बारे बेसिक शिक्षा विभाग से सारी जानकारी मांगी है. 

कासगंजः उत्तर प्रदेश के 25 ज़िलों में एक साथ पढ़ाने वाली और 13 महीने में 1 करोड़ की सैलरी लेने वाली चर्चित टीचर 'अनामिका शुक्ला' को कासगंज में गिरफ्तार कर लिया गया है.

कासगंज की बेसिक शिक्षा अधिकारी अंजलि अग्रवाल का कहना है "अनामिका शुक्ला के दस्तावेज़ों के कई जगहों पर पाए जाने के बाद हमने मामला सामने आने के बाद हमने अनामिका शुक्ला को नोटिस भेजा गया था. इसके बाद वो आज अपना इस्तीफा देने आई थी. हमने अनामिका शुक्ला को पुलिस के हवाले कर दिया है."

25 जगहों पर कैसे पढ़ाती है अनामिका शुक्ला, क्या है पूरा मामला

'अनामिका शुक्ला' कासगंज के फरीदपुर में कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में टीचर के पद पर तैनात हैं. 'अनामिक शुक्ला' ने पुलिस को बताया कि वो फर्रूखाबाद के कायमगंज की रहने वाली है. इस केस में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने सोरों कोतवाली में मामला दर्ज करवाया है. सरकार ने जिला प्रशासन से अनामिका शुक्ला के बारे बेसिक शिक्षा विभाग से सारी जानकारी मांगी है. 

मामला सामने के बाद जब जांच शुरू हुई तो पता चला कि फरीदपुर कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 'अनामिका शुक्ला' नाम की एक टीचर हो जो विज्ञान पढ़ाती है. 5 जून को बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 'अनामिका शुक्ला' के सैलरी लेने पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी कर दिया.

कासगंज बीएसए का नोटिस पाकर अनामिका के होश उड़ गये. अपना जवाब और इस्तीफा देने जब अनामिका अपने साथी के साथ बीएसए दफ्तर पहुंची. अनामिका ने अपने साथी के माध्यम से अपना इस्तीफा बीएसए को भेजा. जब  साथ युवक से अनामिका के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वो बाहर ही मौजूद है. इसके बाद कोतवाली प्रभारी रिपुदमन सिंह ने टीचर को गिरफ्तार कर लिया. 

कासगंज के जिलाधिकारी ने बताया कि शासन से 'अनामिका शुक्ला' के नाम की फर्जी टीचर के बारे में जानकारी मिली थी. 'अनामिका शुक्ला' के दस्तावेज़ों पर उत्तर प्रदेश के दूसरे ज़िलों में कई टीचर नौकरी कर रही हैं. अनामिका की नियुक्ति 2018 में हुई थी. 

1 करोड़ की सैलरी का क्या है चक्कर

बताया जा रहा है कि 'अनामिका शुक्ला' एक साथ 25 ज़िलों के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पोस्टेड थी. इन विद्यालयों में टीचर्स का अप्वाइंटमेंट कॉन्ट्रैक्ट पर होता है. इन टीचर्स को  महीने 30 हजार रुपये की सैलरी मिलती है. पिछले 13 महीनों के दौरान 'अनामिका शुक्ला' पर कथित तौर पर 25 जगहों से एक साथ 1 करोड़ रुपये की सैलरी लेने का आरोप है. 

खुलेंगे कई राज़

नवभारत टाइम्स की खबर के मुताबिक पुलिस के कब्ज़े में आई 'अनामिका शुक्ला' फिलहाल गोंडा से बीएड कर रही है. 'अनामिका शुक्ला' को मैनपुरी के एक व्यक्ति के जरिए ये नौकरी मिली थी. हालांकि पुलिस 'अनामिका' से पूछताछ कर रही है. खबरों के मुताबिक 'अनामिका शुक्ला' के कई नाम सामने आ रहे हैं. कई खबरों में इसका नाम अनामिक सिंह और प्रिया भी बताया जा रहा है.

शिक्षा मंत्री को मीडिया से मिली जानकारी
यूपी के शिक्षा मंत्री सतीश दिवेदी कल मीडिया में खबर आने के बाद कहा " हमें मीडिया के जरिए जानकारी मिली है एक टीचर 25 जगहों पर तैनात हैं. अनामिका शुक्ला के दस्तावेज बागपत, अलीगढ़, अमेठी, सहारनपुर और अंबेडकरनगर में इस्तेमाल किए गये है."


 

Web Title: Documents of Anamika Shukla are listed for multiple postings, following which she came to our office to submit her resignation, arrested- BSA, Kasganj

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे