Dewas: मकान बंद और फ्रिज में महिला की लाश, बदबू से परेशान होने के बाद खोला तो...

By नितिन गुप्ता | Published: January 10, 2025 05:28 PM2025-01-10T17:28:10+5:302025-01-10T17:29:21+5:30

Dewas: मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों ने घर में आ रही बदबू के बारे में इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंचकर बंद घर को खोला।

Dewas house closed dead body woman fridge when opened after being disturbed smell madhya pradesh police | Dewas: मकान बंद और फ्रिज में महिला की लाश, बदबू से परेशान होने के बाद खोला तो...

सांकेतिक फोटो

Highlightsघर में रखे फ्रिज के अंदर से एक महिला की लाश मिली है। महिला की उम्र करीब 35 साल है और दोनों हाथ बंधे हुए थे।मकान में रहने वाले पूर्व किराएदार संजय पाटीदार की पत्नी है।

Dewas: मध्य प्रदेश के देवास शहर में एक घर से महिला की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। देवास के बैंक नोट प्रेस थाना इलाके की वृंदावन धाम कॉलोनी की इस घटना ने इलाके के लोगों को दहला कर रख दिया है। जहां एक बंद घर से महिला की लाश मिली है। लाश घर में फ्रिज में रखी हुई थी।  जिस घर में लाश मिली है उसका मकान मालिक इंदौर में रहता है और उसने मकान किराए पर दे रखा था। 
शुक्रवार की सुबह इलाके की बिजली बंद होने के बाद वृंदावन धाम कॉलोनी के एक मकान से तेज बदबू आने लगी।

मकान में रहने वाले दूसरे किराएदारों ने घर में आ रही बदबू के बारे में इंदौर में रहने वाले मकान मालिक धीरेन्द्र श्रीवास्तव को सूचना दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बंद घर को खोला।  घर में रखे फ्रिज के अंदर से एक महिला की लाश मिली है। महिला की उम्र करीब 35 साल है और उसके दोनों हाथ बंधे हुए थे।

मृतका की शिनाख्त प्रतिभा पाटीदार के तौर पर हुई है जो कि इस मकान में रहने वाले पूर्व किराएदार संजय पाटीदार की पत्नी है। देवास एसपी पुनीत गहलोत ने बताया कि जून 2023 में संजय पाटीदार नाम के शख्स को ये मकान किराए पर दिया गया था। जिसके बाद किराएदार संजय पाटीदार ने जून 2024 को मकान खाली कर दिया था, लेकिन एक स्टडी रूम और मास्टर बेडरूम खाली नहीं किया था।

इन दोनों कमरों में संजय पाटीदार ने अपना सामान रख दिया था और मकान मालिक से कहा था कि वो इसे बाद में खाली कर देगा।  संजय कभी कभी मकान पर आया करता था । पुलिस ने जब कमरा खोला तो वहां रखे फ्रिज से महिला का शव बरामद हुआ । महिला के गले मे कपड़े का फंदा भी कसा हुआ था।

शुरुआती जांच से लगता है कि महिला की हत्या कर लाश को फ्रिज में रख  दिया । फ्रिज से मिली लाश डी कम्पोस्ट हो चुकी हैं, जिससे लगता हैं कि महिला की हत्या जून 2024 में ही हो गई थी । फिलहाल पुलिस ने महिला की लाश की पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मकान में रहने वाले किराएदार तथा मृत महिला के पति को अभिरक्षा में ले लिया हैं ।

Web Title: Dewas house closed dead body woman fridge when opened after being disturbed smell madhya pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे