दिल्ली दंगाः पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट, कांस्टेबल पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को बनाया आरोपी

By विनीत कुमार | Published: May 2, 2020 07:59 AM2020-05-02T07:59:59+5:302020-05-02T08:02:33+5:30

दिल्ली पुलिस ने इसी साल हुए दंगों के मामले में पहली चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में दाखिल की है। फिलहाल आरोपी शाहरुख जेल में है। उसे 3 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

Delhi riot 2020 police file first chargesheet against shahrukh for firing delhi constable | दिल्ली दंगाः पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट, कांस्टेबल पर पिस्टल तानने वाले शाहरुख को बनाया आरोपी

दिल्ली दंगाः पुलिस ने दाखिल की पहली चार्जशीट (फाइल फोटो)

Highlightsदिल्ली पुलिस ने इसी साल हुए दंगों के मामले में पहली चार्चशीट दाखिल की हैशाहरुख पठान को बनाया आरोपी, हेड कांस्टेबल पर पिस्टल ताने हुए वीडियो में आया था नजर

नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में इसी साल हुए दंगों के मामले में पुलिस ने पहली चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इसमें पुलिस कर्मी पर पिस्टल तानने और फायरिंग करने वाले शाहरुख पठान समेत कुछ और लोगों को आरोपी बनाया है। शाहरुख का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था जिसमें वह हेड कांस्टेबल पर पिस्टल ताने हुए नजर आता है। साथ ही वह दूसरी ओर पिस्टल कर फायरिंग भी करता नजर आया था।

साथ ही घोंडा के अरविंद नगर में रहने वाले इश्तियाक मलिक और मुजफ्फरनगर में शाहरुख को पनाह देने वाले कलीम अहमद को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आरोपी शाहरुख को 3 मार्च को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने शाहरुख को यूपी के कैराना में पनाह देने के आरोपी कलीम को भी गिरफ्तार किया था।

दिल्ली पुलिस ने 350 से ज्यादा पन्नों की चार्जशीट कड़कड़डूमा कोर्ट में शुक्रवार को दाखिल की। फिलहाल शाहरुख जेल में है। उसने दिल्ली हाईकोर्ट में जमानत के लिए अर्जी लगाई है, जिस पर शुक्रवार को सुनवाई पूरी नही हो पाई। अब दिल्ली हाईकोर्ट में आरोपी शाहरुख की जमानत याचिका पर 5 मई को सुनवाई होगी।

दिल्ली दंगा: क्या है शाहरुख से जुड़ा मामला

दिल्ली में नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान फरवरी में दंगा भड़क गया था। उस दौरान दंगाइयों ने जमकर उत्पात मचाया था और आगजनी की हुई थी। शाहरुख से जुड़ी वारदात 24 फरवरी की है। जाफराबाद में पथराव के दौरान शाहरुख हाथ में पिस्टल लहराता और भागता नजर आया था। वो वहां हवाई फायरिंग भी करता है।

साथ ही वहां तैनात एक पुलिसकर्मी के कुछ कहने पर वह उन पर ही पिस्टल तान देता है। हालांकि, बाद में उसने पिस्टल दूसरी ओर घूमा दी और फायरिंग करने लगा। यह पूरा वाकया कैमरों में रिकॉर्ड हो गया, जो बाद में वायरल भी खूब हुआ। इसके बाद आरोपी फरार हो गया था।

Web Title: Delhi riot 2020 police file first chargesheet against shahrukh for firing delhi constable

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे