दिल्ली: मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर शख्स ने दी जान, टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन की घटना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 17, 2019 11:31 IST2019-08-17T11:31:36+5:302019-08-17T11:31:36+5:30

दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर भी एक महिला के कथित तौर पर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार जिस महिला की मौत हुई, उसकी उम्र 25 साल थी।

Delhi Police says person committed suicide by jumping before a train at Tagore Garden Metro station | दिल्ली: मेट्रो ट्रेन के सामने कूद कर शख्स ने दी जान, टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन की घटना

मेट्रो के सामने कूद कर शख्स ने दी जान (फाइल फोटो)

दिल्ली के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के सामने कूद कर एक व्यक्ति ने अपनी जान दे दी। दिल्ली पुलिस के अनुसार घटना शुक्रवार की है। घटना के बाद शव को पोस्टपार्टन के लिए भेज दिया गया और पूरे मामले की जांच अभी जारी है। फिलहाल इस बारे में और विस्तृत जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली मेट्रो के येलो लाइन पर भी एक महिला के कथित तौर पर आत्महत्या करने की बात सामने आई है। 


दिल्ली मेट्रो के अधिकारियों के अनुसार जिस महिला की मौत हुई, उसकी उम्र 25 साल थी। यह घटना आदर्श नगर मेट्रो स्टेशन पर शुक्रवार सुबह हुई जिसके कारण काफी देर यात्रा प्रभावित रही। महिला की पहचान अनीता के तौर पर हुई। ट्रेन जहांगीरपुरी स्टेशन से विश्वविद्यालय की ओर जा रही थी।

अनीता की शादी धर्मेंद्र नाम के युवक से 2015 में हुई थी और उनके दो बच्चे भी थे। बच्चों की उम्र क्रमश: साढ़े तीन साल और 8 महीने है। घटना के बाद महिला का शव बाबू जगजीवन राम हॉस्टिपटल भेज दिया गया और परिजनों को भी जानकारी दे दी गई।

Web Title: Delhi Police says person committed suicide by jumping before a train at Tagore Garden Metro station

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे