दिल्ली नगर निगम के 6 अधिकारियों के निलंबन का आदेश, भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग का मामला, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने की कार्रवाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 26, 2022 02:34 PM2022-07-26T14:34:32+5:302022-07-26T14:35:26+5:30

करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक उप-पंजीयक के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी।

Delhi LG VK Saxena orders suspension 6 MCD officials graft charges abusing official position | दिल्ली नगर निगम के 6 अधिकारियों के निलंबन का आदेश, भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग का मामला, उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने की कार्रवाई

उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

Highlightsउपराज्यपाल के निर्देश पर छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जा रहा है।

नई दिल्लीः दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के छह अधिकारियों को भ्रष्टाचार और आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने के आरोप में निलंबित करने का आदेश दिया है। उपराज्यपाल कार्यालय के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि सक्सेना ने करोल बाग में अनधिकृत निर्माण को कथित रूप से नियमित करने के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को एक उप-पंजीयक के खिलाफ मुकदमा चलाने की भी अनुमति दी। एक सूत्र ने कहा, ‘‘एमसीडी आयुक्त ने घोर लापरवाही बरतरने, आधिकारिक पद का दुरुपयोग करने और अनुचित लाभ लेने के मामले में उपराज्यपाल के निर्देश पर छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया है।’’

सूत्रों के मुताबिक, एमसीडी, दिल्ली सरकार और दिल्ली विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतों पर गुण-दोष के आधार पर फैसला किया जा रहा है।

Web Title: Delhi LG VK Saxena orders suspension 6 MCD officials graft charges abusing official position

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे