दिल्ली में नाबालिग की चाकू घोंप कर हत्या, आपसी दुश्मनी बनी वजह
By अंजली चौहान | Published: September 18, 2024 11:15 AM2024-09-18T11:15:42+5:302024-09-18T11:16:15+5:30
Delhi Crime: दिल्ली पुलिस ने कहा कि चार नाबालिग लड़कों ने पीड़िता पर हमला किया और उनमें से एक को पकड़ लिया।
Delhi Crime: दक्षिण-पूर्व दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार, चार लोगों ने एक नाबालिग लड़के पर ताबड़तोड़ हमला करते हुए चाकू घोंप दिया जिसके कारण पीड़ित की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि इसी सप्ताह की शुरुआत में सोमवार को चार नाबालिग लड़कों ने कथित तौर पर 17 वर्षीय एक लड़के की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। उनका दावा है कि उसके चचेरे भाई ने आरोपियों में से एक के दोस्त पर हमला किया था। पीड़ित की पहचान कालकाजी एक्सटेंशन निवासी फैजल के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 16 सितंबर को रात 11.32 बजे उन्हें चाकू घोंपने की घटना के बारे में कंट्रोल रूम से कॉल आया। कॉल मिलने पर कालकाजी के सहायक पुलिस आयुक्त और स्थानीय थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची।
पुलिस ने बताया कि फैजल को एम्स ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया और उसे मृत घोषित कर दिया गया। क्राइम टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। दो प्रत्यक्षदर्शियों समन और हसन से पूछताछ की गई, जो पीड़ित के साथ ई-रिक्शा में थे और उसे ट्रॉमा सेंटर ले गए थे।
ई-रिक्शा में सवार था पीड़ित
गौरतलब है कि चार नाबालिग लड़के स्कूटर पर आए और उनका ई-रिक्शा रोका। यह वही ई रिक्शा है जिसमें पीड़ित फैजल सवार था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, "आरोपियों में से एक ने चाकू निकाला और फैजल की छाती पर वार कर दिया, आरोप लगाया कि उसके चचेरे भाई ने आरोपियों में से एक के दोस्त पर हमला किया था। इसके बाद आरोपी लड़के मौके से भाग गए।"
पुलिस ने जानकारी दी कि एक प्रत्यक्षदर्शी सलमान के बयान के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान नाबालिग लड़कों में से एक को पकड़ लिया गया और अन्य आरोपियों का पता लगाने के प्रयास जारी हैं।