दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने ED कस्टडी को 10 सितंबर तक बढ़ाया

By सुमित राय | Published: September 7, 2020 02:16 PM2020-09-07T14:16:30+5:302020-09-07T14:16:30+5:30

दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए सांप्रदायिक हिंसा में आरोपी आम आदमी पार्टी से निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन की ईडी की रिमांड कोर्ट ने 10 सितंबर तक बढ़ा दी है।

Delhi Court extends ED custody of former AAP Councillor Tahir Hussain till 10th September in a money laundering case | दिल्ली: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को नहीं मिली जमानत, कोर्ट ने ED कस्टडी को 10 सितंबर तक बढ़ाया

कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आप के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की ED कस्टडी को 10 सितंबर तक बढ़ा दिया। (फाइल फोटो)

Highlightsकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताहिर हुसैन की ईडी की रिमांड 10 सितंबर तक बढ़ा दी।ताहिर हुसैन को धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसे कई अन्य अपराधों के लिए भी गिरफ्तार किया है।

दिल्ली में इस साल फरवरी में हुए सांप्रदायिक हिंसा के मामले में मुख्य आरोपी आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन को सोमवार को अदालत से राहत नहीं मिली और कोर्ट ने जमानत खारिज कर दी। दिल्ली की राउस एवेन्यू कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ताहिर हुसैन की प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी (ED) की रिमांड 10 सितंबर तक बढ़ा दी।

बता दें कि दिल्ली हिंसा मामले में विदेशी फंडिंग को लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन को हिरासत में लिया था, जिसके बाद कोर्ट ने 6 दिन की रिमांड पर भेजा था। ताहिर हुसैन को धोखाधड़ी, दस्तावेजों की जालसाजी और आपराधिक साजिश जैसे कई अन्य अपराधों के लिए भी गिरफ्तार किया है।

कोर्ट में ताहिर हुसैन के वकील केके मनन ने ईडी की दोबारा रिमांड बढ़ाने की याचिका का विरोध करते हुए पूर्व के कई आदेशों का हवाला दिया, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी। वहीं ईडी की तरफ से पेश वकील अमित महाजन और अधिवक्ता नवीन कुमार माट्टा ने कहा कि ताहिर हुसैन ने जालसाजी कर मोटी रकम अपने खाते में स्थानान्तरित कराई है और इसकी जांच की जानी जरूरी है।

Web Title: Delhi Court extends ED custody of former AAP Councillor Tahir Hussain till 10th September in a money laundering case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे