मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को करेगी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट ने दी अनुमति

By रुस्तम राणा | Published: June 14, 2022 05:48 PM2022-06-14T17:48:22+5:302022-06-14T18:12:56+5:30

दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को मामले में पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है।

Delhi Court allows Punjab Police to formally arrest gangster Lawrence Bishnoi in the case | मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को करेगी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट ने दी अनुमति

मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस लॉरेंस बिश्नोई को करेगी गिरफ्तार, दिल्ली कोर्ट ने दी अनुमति

Highlightsपटियाला कोर्ट में पंजाब पुलिस की कई बख्तरबंद गाड़ियां पहुंची थीपंजाब पुलिस ने कोर्ट से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग की थी

नई दिल्ली: मशहूर पंजाबी गायक और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड मामले में पंजाब पुलिस को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति मिल गई है। दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को मामले में पंजाब पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने की अनुमति दे दी है। इस हाई प्रोफाइल मर्डर केस में लॉरेंस बिश्नोई गैंग की संलिप्तता होने की बात सामने आई है।

लॉरेंस बिश्नोई इस समय आर्म्स एक्ट के मामले में दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। आर्म्स एक्ट के एक पुराने मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने शुक्रवार को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को चार दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। दिल्ली पुलिस साउथ रेंज स्पेशल सेल ने बिश्नोई की चार दिन की हिरासत मांगी थी।

वहीं लॉरेंस बिश्नोई को गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस सक्रिय हो गई है। पटियाला हाउस कोर्ट में मंगलवार को पंजाब पुलिस की कई बख्तरबंद गाड़ियां पहुंची। पंजाब पुलिस पहले से ही गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कस्टडी की मांग की थी। पंजाब पुलिस का कहना है कि अभी तक गिरफ्तार लोगों के बयान से ये साफ है कि लारेंस बिश्नोई ने ही सिद्धू मूसेवाला की हत्या को अंजाम देने का काम गैंग के लोगों को सौंपा था।

वहीं दिल्ली पुलिस ने अब तक की पूछताछ में यह बताया है कि लॉरेंस बिश्नोई ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड है। सभी गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में गोल्डी बरार के लगातार संपर्क में रहने की बात कही है, जो लॉरेंस बिश्नोई का नजदीकी है. इन सभी के खिलाफ कई एफआईआर दर्ज है।

Web Title: Delhi Court allows Punjab Police to formally arrest gangster Lawrence Bishnoi in the case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे